पंजाब चुनाव: आपस में भिड़ें कांग्रेस और LIP के समर्थक, तोड़ी गाड़ियां

अमृतसर: पंजाब विधानसभा चुनाव से एन पहले लुधियाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इनमें एक धड़ा कांग्रेस नेता कमलजीत सिंह करवाल के पक्ष में था और दूसरा लोक इंसाफ पार्टी के MLA सिमरजीत बैंस के साथ था। ये दोनों ही नेता अपनी-अपनी पार्टी से आत्मनगर विधानसभा में उम्मीदवार हैं। करवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि MLA बैंस और उनके बेटे अजयप्रीत व उनके 25-30 समर्थकों ने उनके ऊपर उस वक़्त हमला किया, जब वो दाबा रोड पर पोल मीटिंग के लिए जा रहे थे।

करवाल ने कहा कि बैंस और उनसे साथियों ने उन पर गोलियां चलाई और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। कांग्रेस नेता करवाल ने दावा किया है कि घटना के वक़्त MLA व उनके साथ आए सभी लोगों के पास तलवार, लोहे की रॉड जैसे हथियार मौजूद थे। पूरी घटना में कम से कम तीन लोग जख्मी हुए हैं। लुधियाना के ज्वाइंट कमिशनर पुलिस ने जानकारी दी है कि कांग्रेस नेता करवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सिमरजीत बैंस की तरफ से हमला करके फायरिंग की गई। अब मामले में आगे कार्रवाई होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में तनाव देखते हुए भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। करवाल ने बताया है कि वे अपने साथियों के साथ दाबा रोड पर बैठक करने के लिए आए थे, जब बैंस समर्थकों ने हथियार लेकर उन पर हमला किया और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। करवाल का कहना है कि बैंस की तरफ से खुलेआम गोलीबारी भी की गई।

करवाल ने बताया कि, ‘घटना के वीडियो में MLA बैंस और उसका बेटा अजयप्रीत नज़र आ रहे हैं। बैंस पूरा पागल हो गया है क्योंकि वो जानता है कि वो इस बार चुनाव हारने वाला है। गुस्से में उसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया। ऐसे लोगों को खुलेआम घूमने की अनुमति कैसे मिल सकती हैं जो सरेआम गुंडागर्दी और हिंसा में शामिल हैं।’ वहीं, इस घटना पर बैंस का कहना है कि न तो उन्होंने और न ही उनके समर्थकों ने कांग्रेस पर हमला किया है। कांग्रेस उम्मीदवार सिर्फ अपनी मनगढ़ंत कहानियाँ बना रहे हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com