देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, इतने हजार के पार हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in India) के मामले फिर बढ़ रहे हैं। कोरोना को लेकर जो रिपोर्ट जारी हुई है वो चिंता बढ़ाने वाली है। दरअसल, कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में 900 से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,712 मामले सामने आए हैं जबकि बुधवार को कुल 2,745 केस मिले थे।

19 हजार के पार हुए एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 2,584 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 19,509 हो गए हैं। बता दें कि 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,123 बढ़ी है। डेली पाजिटिविटी दर भी 0.84 है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.67 फीसद हो गई है। 

देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 64 हजार 544 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कुल 5 लाख 24 हजार 641 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब तक 4 करोड़ 26 लाख 20 हजार 394 लोग रिकवर हो चुके हैं।

193.60 करोड़ के पार हुआ टीकाकरण का आंकड़ा

देश में अब तक 101 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है साथ ही 89 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा करीब साढ़े 3 करोड़ लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com