देश में कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा, जानें लेटेस्ट आंकड़े

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देशभर में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोराना के कुल 21,411 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 67 लोगों की जान चली गई. वहीं 20,726 लोग कोविड-19 से रिकवर कर गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.46 प्रतिशत हो गई. बता दें कि बीते शुक्रवार को देशभर में कुल 21,880 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 60 लोगों की मौत हो गई थी.

राजधानी दिल्ली में ये है कोरोना का अपडेट

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 4.47 प्रतिशत दर्ज की गई है. बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,47,025 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,298 मरीजों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में सामने आए 2,515 नए केस

वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को ज्यादा मामले सामने आए हैं. गुरुवार को 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. मृतकों की संख्या समान रही.

‘कोविड से ठीक होने के बाद भी रहता है प्रभाव’

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में कहा, ‘WHO के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए ज्यादातर लोग उबर जाते हैं, लेकिन मौजूदा वैश्विक साक्ष्य बताते हैं कि करीब 10 से 20 प्रतिशत लोगों ने प्रारंभिक बीमारी से उबरने के बाद अनेक तरह के मध्यम और दीर्घकालिक प्रभावों को महसूस किया.’ कोविड के लक्षणों में थकान, सांस लेने में कठिनाई, नींद की समस्या, लगातार खांसी, छाती में दर्द, बोलने में कठिनाई, शरीर में दर्द, खुशबू या स्वाद की कमी, तनाव या बेचैनी और बुखार शामिल हैं.

ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com