Coronavirus in North East नागालैंड में अब तक कुल 539 मामले आ चुके सामने, मेघालय में कुल 59 संक्रमित

उत्तर पूर्वी भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। नागालैंड में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर नागालैंड में अब तक कुल 539 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि कुल आंकड़ों में 342 सक्रिय मामले और 197 लोग ठीक हो चुके हैं। मेघालय में कोरोना वायरस का एक और मामले सामने आया है। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा के मुताबिक, राज्य में दिल्ली से आए एक और व्यक्ति जो तुरा में रहता है, उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में फिलहाल कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 59 है, जिसमें 15 सक्रिय मामले शामिल हैं।

मिजोरम की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 36 है।

स्वस्थ होने वालों में भी महाराष्ट्र अव्वल

देश में कोरोना वायरस महामारी से स्वस्थ होने के मामले में भी सर्वाधिक महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार सुबह आठ बजे तक 93,154 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में 59,992, तमिलनाडु में 52,926, गुजरात में 24,030, उप्र में 16,629, राजस्थान में 14,574, बंगाल में 12,528, मप्र में 10,655, हरियाणा में 10,499, तेलंगाना में 8,082, कर्नाटक में 8,063, बिहार में 7,946, आंध्र में 6,988 असम में 5,851 और ओडिशा में 5,353 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं।

स्वस्थ होने की दर में चंडीगढ़ की सबसे बेहतर

कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर सबसे बेहतर चंडीगढ़ की रही। यहां कुल मरीजों के 82.3 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद मेघालय में 80.8, राजस्थान में 79.8, उत्तराखंड में 78.6, बिहार में 77.5, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा दोनो में 76.9, झारखंड में 76.6, ओडिशा में 73.2, गुजरात में 72.3, हरियाणा में 70.3, लद्दाख में 70.1 और उप्र में 69.1 फीसद लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com