क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे कहीं भी कभी भी और किसी भी हालात में खेला जा सकता है, चाहे इंटरनेशनल ग्राउंड हो या गली-मुहल्ला, चाहे बैट हो या फिर कपड़े धोने वाला बल्ला, लेदर की बाॅल हो या फिर प्लास्टिक की। यही वजह है कि क्रिकेट इंडिया की रग-रग में बसा हुआ है और हर गली से एक सचिन उभरता है। इस बार के आईपीएल में एक ऐसे ही खिलाड़ी का नाम हो रहा है जो गांव की गलियों में क्रिकेट खेला है और वो सीएकके के लिए बड़ा हथियार साबित हुआ है। तो चलिए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।
दुनिया में रोशन कर दिया नाम
चेन्नई सुपर किंग्स यानी की सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी का नाम इन दिनों देश में ही नहीं पूरी दुनिया में लिया जा रहा है। उन्होंने कल एमआई के साथ खेले गए मैच में तीन विकेट चटकाए हैं। तभी से दुनिया भर की खबरों में वे छा गए हैं। उन्होंने एमआई के कप्तान रोहित शर्मा को शून्य पर ही आउट कर दिया था। वहीं ईशान किशन को भी शून्य पर ही पवेलियन लौटा दिया था। इसी के साथ उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को चार रनों पर ही आउट कर दिया था। ऐसा करके उन्होंने एमआई के खेमें में हड़कंप मचा दिया था। इस मैच में चौधरी के नाम चार विकेट हो सकते थे पर सीएसके ने कई सारे आसान कैच ड्राॅप कर दिए।
बताई सक्सेज स्टोरी
मुकेश चौधरी के इस प्रदर्शन ने सिर्फ देश ही नहीं दुनिया को भी अपने तरफ कर लिया है। मुकेश चौधरी का पसंदीदा खेल क्रिकेट है जिसे उन्होंने अपने गांव की गलियों में खेला और ऐसे ही बड़े हुए हैं। वे राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के परदोदास गांव के रहने वाले हैं। मुकेश ने अपनी टीम सीएसके को अपनी सक्सेज स्टोरी भी बताई।
ये भी पढ़ें-रोहित की कप्तानी खतरे में, ये 3 हो सकते हैं MI के अगले कप्तान
ये भी पढ़ें-जानिए किस टीम के नाम रहा है ये आइपीएल सीजन, इन बल्लेबाजों के नाम हैं सर्वाधिक रन
गांव की गलियों में खेला क्रिकेट
मुकेश ने सीएसके को बताया, ‘जब मैं छोटा सा था तभी से मुझे बैट चलाना और गेंदबाजी करना पसंद था। हालांकि मुझसे टीम मेंबर्स पूरे दिन बस फील्डिंग की करवाया करते थे। मेरे घर के आर्थिक हालात कुछ अच्छे नहीं थे। मेरे गांव में कोई क्लब भी नहीं था। इसलिए मैं शुरुआत में टेनिस गेंद से ही खेलता था।’
ऋषभ वर्मा