अकसर इस बात को लेकर चर्चा होती रहती है कि क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा क्यों नहीं बनाया जाता है। इसके पीछे बहुत सी वजहें हैं। हालांकि ओलंपिक में क्रिकेट को लाने के लिए बड़े ओहदे पर मौजूद कई अधिकारी पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। तो चलिए जानते हैं कि ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो सकती है या नहीं और इसे ओलंपिक का हिस्सा न बनने के पीछे क्या वजहें शामिल हैं।
क्रिकेट बन सकता है ओलंपिक का हिस्सा
ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए सालों से कुछ आर्गेनाइजेशन जद्दोजहद में लगी हुई हैं पर वे सफल नहीं हो पा रही हैं। आईसीसी जो दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित करता है व खेल को रेग्युलेट करता है, उसने इस बारे में ओलंपिक समिति से बात की है। इस काम में आईसीसी का साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई भी दे रहा है। बता दें कि बीसीसीआई दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में टाॅप पर है।
आईसीसी व बीसीसीआई कर रहे कोशिश
आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने इस मुद्दे पर कहा है, ‘मैं सबसे पहले जापान को इतनी कठिन परिस्थितियों में भी टोक्यो ओलंपिक कराने के लिए बधाई दे रहा हूं। इतनी गर्मी और अनुकूल वातावरण न होने के बावजूद वहां पर खेलों का आयोजन कराना वाकई सराहनीय है। ये काफी शानदार रहा और भविष्य में क्रिकेट भी ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनना पसंद करेगा।’
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी लड़ रहा मौत से जंग, एक मैच में लिए थे 10 विकेट
ये भी पढ़ें- लंबे बालों में हैंडसम दिख रहे नीरज ने क्यों कटवाए बाल, जानें वजह
‘क्रिकेट व ओलंपिक की साझेदारी होगी बेहतरीन‘
उन्होंने आगामी ओलंपिक में क्रिकेट के भविष्य की बात कही। उन्होंने क्रिकेट के भविष्य को लेकर कहा, ‘ओलंपिक में हम क्रिकेट का भविष्य देखते हैं। दुनिया भर में हमारे ढेरों प्रशंसक हैं। दुनिया के करीब 90 प्रतिशत लोग क्रिकेट को ओलंंपिक का हिस्सा बनते देखना चाहते हैं। दक्षिण एशिया में हमारे 92 प्रतिशत प्रशंसक हैं। वहीं अमेरिका की 30 मिलियन आबादी क्रिकेट की दीवानी है। वे बहुत खुश होंगे जब ओलंंपिक में अपने फेवरेट क्रिकेट नायकों को खेलते हुए देख पाएंगे।’ वे आगे बोले, ‘क्रिकेट के लिए ओलंपिक खेल एक बेहतरीन प्लेटफार्म रहेगा। हालांकि हम जानते हैं कि क्रिकेट को ओलंंपिक का हिस्सा बनाना इतना भी आसान नहीं होगा। हमें लगता है कि यही समय है जब क्रिकेट को ओलंंपिक में खेला जाना चाहिए। हमें ये देखना होगा कि क्रिकेट व ओलंंपिक की साझेदारी बेहतरीन होने वाली है।’
ऋषभ वर्मा