अभी-अभी: रणजी ट्रॉफी के दौरान दर्दनाक हुआ हादसा, इस बल्लेबाज के सिर पर लगी चोट
इसके लिए गौतम गंभीर ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ट्विटर पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा, ‘फिरोजशाह कोटला पर फील्ड में बदलाव का मौका मिला। अब डीडीसीए में बदलाव का समय है। डीडीसीए का खोया गौरव लौटाना है। डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनकर गौरवान्वित हूं। धन्यवाद राज्यवर्धन सिंह राठौर।’
वन-डे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 150 है। टी-20 में गंभीर के नाम 932 रन हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है। टी-20 में उनका बेस्ट स्कोर 75 रन है। गंभीर इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। गौतम गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जबकि गंभीर ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम वन-डे खेला था।