बड़ी खबर: अगर लखनऊ में चाहते हैं फ्लैट, तो जानिए रजिस्ट्रेशन साइट सहित पूरी डिटेल….
सबसे पहले रोहित शर्मा 54 रन बनाकर अकिला धनंजय का शिकार बने। धनंजय ने उन्हें पगबाधा आउट किया। इसके बाद शिखर धवन भी 49 रन बनाकर आउट हुए। धवन को सिरीवर्धना की गेंद पर एंजलो मैथ्यूज ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेजा। इसके तुरंत बाद केदार जाधव भी चलते बने। उन्हें धनंजय ने अपनी गुगली से बोल्ड किया।
टीम इंडिया इन झटकों से संभल पाती कि कप्तान विराट कोहली भी 4 रन बनाकर धनंजय की गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए। इसी ओवर में केएल राहुल को भी धनंजय ने अपनी गुगली से चकमा देते हुए बोल्ड कर दिया। हार्दिक पांड्या के पास मुश्किल पलों में एक बड़ी पारी खेलने का मौका था, लेकिन वह भी 0 रन बनाकर चलते बने। उन्हें धनंजय ने ही स्टंपिंग आउट किया।
धनंजय ने टीम इंडिया को झकझोर कर रख दिया। टीम इंडिया का स्कोर एक समय बिना विकेट खोए 109 रन था पर महज कुछ ओवरों में ही टीम इंडिया ने छह विकेट गंवा दिए। अक्षर पटेल के रूप में टीम इंडिया ने सातवां विकेट गंवाया वो भी धनंजय का शिकार बने। धनंजय की गेंद पर अक्षर 3 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद टीम इंडिया ने और कोई विकेट नहीं गंवाया।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 237 रनों की चुनौती दी थी। लक्ष्य को बारिश के कारण घटाकर 47 ओवर में 231 रन कर दिया गया था। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर 4 विकेट लिए। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 236 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर सिरीवर्धना ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। अपना 100 वां मैच खेल रहे चमारा कपूगेदरा ने 40 रनों का योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोश डिकवेला ने 31 रन बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 30 रन देकर 1 तथा यजुवेंद्र चहल ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या को भी 1 विकेट मिला।