भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पिछले साल रिटायर हो गए थे। हालांकि आज भी लोग बेस्ट कप्तान पूछने पर विराट कोहली से पहले उनका ही नाम लेते हैं। बता दें कि इस साल के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में वे यूएई में भारतीय टीम की ओर से बतौर मेंटर पहुंचे थे। वे बतौर कप्तान को अपने करियर में वे सफल रहे पर बतौर मेंटर उन्होंने कुछ खास करके नहीं दिखाया। उनकी मेंटरशिप और विराट की कप्तानी से लोगों का काफी उम्मीदें थीं। लोग टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे थे पर ऐसा नहीं हुआ।
कोहली के बाद धोनी पर उठ रहीं ऊंगलियां
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा जबकि टीम को धोनी मेंटर कर रहे थे और विराट उसकी कप्तानी कर रहे थे। फिर भी टीम इंडिया सिर्फ 4 मैच ही टूर्नामेंट में खेल पाई और वर्ल्ड कप की दावेदारी से बाहर हो गई। टी20 में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली पर जम कर ऊंगलियां उठ रही हैं। वहीं मेंटर धोनी पर भी अब लोगों का ध्यान जा रहा है। बता दें कि टीम आज नामीबिया से वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला लड़ेगी। हालांकि इस मैच में टीम हारे या जीते इससे वर्ल्ड कप की दावेदारी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वहीं खास बात ये है कि ये मैच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बतौर कप्तान आखिरी मैच होगा। वहीं वर्ल्ड कप के बाद कोच रवि शास्त्री भी टीम इंडिया के कोच पद से रिटायरमेंट ले लेंगे।
ये भी पढ़ें- 38 साल की इस महिला क्रिकेट ने अब तक क्यों नहीं की शादी, खुद बताई वजह
ये भी पढ़ें- इस भारतीय गेंदबाज की बहन फिल्मों में आग लगाने को तैयार, जानिए कौन
टी20 वर्ल्ड कप में धोनी से थीं ये उम्मीदें
बता दें कि जिस वक्त एमएस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप में टीम का मेंटर बनाया गया था, उस वक्त ये कहा गया था कि धोनी भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। हालांकि अब भारतीय क्रिकेट फैन पूछ रहे हैं कि सफल कप्तानों में से एक रहे धोनी का वो स्वैग कहां गया जिससे वे टीम को जीत दिलाया करते थे। क्या मेंटर के तौर पर उनकी कप्तानी वाले फैसले अब टीम के किसी काम के नहीं रह गए। अब देखना दिलचस्प होगा की धोनी टीम इंडिया के साथ जुड़े रहेंगे या नहीं साथ ही टीम में उनकी नई भूमिका क्या होने वाली है।
ऋषभ वर्मा