भगवान गणेश को पीले फूलों के साथ ये भी चढ़ाएं, खुलेंगे सौभाग्य के द्वार

भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन उनकी उपासना करनी चाहिए। भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनकी आराधना फलदाई होती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति भगवान श्री गणेश का ध्यान करता है तो उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है।

गणपति प्रसन्न हुए तो मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति

भगवान श्री गणेश प्रथम पूजनीय माने गए हैं अगर आपका बुध ग्रह अनुकूल नहीं है तो आप श्री गणेश की पूजा करिए जिससे बुध ग्रह अनुकूल दिशा में चलने लगते हैं।
गणपति बप्पा और बुध ग्रह को खुश करने के लिए आप रोली मोली चावल धूप दीप मोदक और हरी दूर्वा को चढ़ा कर गणेशा की पूजा करिए इसे श्री गणेश भगवान खुश होते हैं और आपका बुध गृह सही दिशा पर चले लगता है।

पूजा करने के दौरान आप गणपति स्त्रोत की पुस्तक रखें और एक जल का पात्र साथ में लाल या पीला आसन भगवान श्री गणेश के सामने बिछा दे।
भगवान श्री गणेश को खुश करने के लिए बुध ग्रह को सरल पूजा विधि और आसान से मंत्रों से उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है।

मनचाहे विवाह के लिए करें गणपति आराधना

अगर आप मनचाहे विवाह के लिए आतुर है तो शुक्ल पक्ष के बुधवार की शाम आप भगवान गणेश को शुद्ध सिंदूर और उनका श्रंगार करें।

भगवान श्री गणपति को पीले रंग अति प्रिय है अतः आप पीले रंग का वस्त्र या फूल 11 फूल और मोदक उन्हें अर्पित करें साथ ही एक शुद्ध घी का दीपक जरूर जलाएं।

अब एक पीले आसन पर आप भी बैठ जाएं और ओम विघ्नहर्ता नमः का तीन बार माला जाप करें इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपका मन शांत रहे।
पूजा करने के बाद आप उस पीले वस्त्र को संभाल कर अपने पास रख ले।

संतान प्राप्ति के लिए करें उपाय

बुधवार को सुबह स्नान करके भगवान गणेश को लाल फूलों की माला जरुर चढ़ाएं।
इसके साथ ही आप लाल आसन पर विराजित हो पूर्व दिशा में अपना मुंह रखकर भगवान श्री गणेश का स्तोत्र पाठ करें।
ओम उमा पुत्राए नमः का 103 बार जाप जरूर करें।

भगवान श्री गणेश को चढ़ाए गए फलों की माला के फल को निकालकर बच्चों में बांट दें।
ऐसा लगातार करने पर आपका कार्य सिद्ध होगा।
कार्य जब सिद्धि हो जाए तो आप गणपति को 108 लड्डुओं का भोग जरूर लगाएं और बच्चों में भी बांट दें। तो इस तरह आपके भगवान गणेश सारे मनोरथ सिद्ध करेंगे और आपको सदा सौभाग्य प्रदान करते रहेंगे। बता दें कि भगवान गणेश को पीले फूलों और वस्त्रों के साथी लाल वस्त्र और फूल साथी मोदक अति प्रिय है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com