दिन के हिसाब से करें ड्रेस के रंगों का चयन, हर काम में मिलेगी सफलता!

सोचिए अगर रंग ना होते तो सब कैसा होता? इमेजिन भी नहीं कर सकते न… रंग हमारी जिंदगी में उतने ही जरूरी हैं जितना की खुश रहना. हमारी जिंदगी में रंगों का विशेष महत्व स्थान होता है. रंगों से ही चीजों की पहचान होती है. आसमान से लेकर जमीन तक का अपना एक अलग रंग है. ऐसे ही हमारे लिए भी कई रंग है. हमारे पहनावे का रंग हमारे पूरे व्यक्तित्व पर असर डालता है.

एक हफ्ते में 7 दिन होते हैं. उन सातों दिनों में हर दिन अलग-अलग रंग से जुड़ा है. आपको पता है कई रोगों का इलाज भी रंगो द्वारा किया जाता है, जिसे हम कलर थैरेपी कहते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस दिन किस रंग के कपड़े पहने, ताकि सफलता आपके कदम चूमे.

1.सोमवार

सोमवार के दिन को सीधे तौर पर चंद्रमा से जुड़ा हुआ माना जाता है. ये दिन शिव जी का दिन होता है. इसलिए सोमवार के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभकारी और फलदाई हो सकता है.

2.मंगलवार

इस बात को तो हर कोई जानता है कि मंगलवार बजरंगबली का दिन होता है. बजरंगबली बाबा को लाल व नारंगी रंग बहुत पसंद है. इसलिए इस दिन लाल या फिर नारंगी रंग का कपड़े पहनना शुभ फल देने वाला होता है.

3.बुधवार

प्रथम पूज्य गणपति बप्पा का दिन है बुधवार. और गणेश जी को सबसे ज्यादा प्रिय होता है दूर्वा. और दूर्वा होती है हरे रंग की. इसलिए आज के दिन हरे रंग का विशेष महत्व होता है. बुध ग्रह स्वयं भी हरे रंग का ही होता है. इसलिए आज के दिन हरे रंग का कपड़ा पहनना शुभकारी हो सकता है. लेकिन ध्यान रखने वाली बात है कि जिन की वाणी कठोर हो उन्हें हल्का हरा रंग का कपड़ा हीं पहनना चाहिए.

4.गुरूवार

गुरुवार बृहस्पति देव और साईं बाबा का दिन माना जाता है. और भगवान बृहस्पति स्वयं पीले हैं. इसलिए आज के दिन पीले रंग का विशेष महत्व है. इस दिन पीले रंग के अलावा गुलाबी, नारंगी, पर्पल और सुनहरे रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं.

5. शुक्रवार

शुक्रवार माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है. इसलिए आज के दिन मिले-जुले रंगों या प्रिंटेड कपड़ों का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. खासकर गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभकारी माना जाता है.

6.शनिवार

शनिवार का दिन शनि देव का है. इसलिए आज के दिन काले रंग और नीले रंग का प्रयोग करें. इससे आपके आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी. इसके लिए आप बैंगनी, जामुनी और गहरा नीला रंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

7.रविवार

रविवार सूर्य की उपासना का दिन है. इसलिए आज के दिन सुनहरे, संतरी रंग और गुलाबी रंगों का विशेष महत्व होता है.

इस तरह से सप्ताह के सातों दिन अलग अलग रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस तरह हर रोज, दिन के हिसाब से अपने पहनावे के रंगों का इस्तेमाल कर आप अपने हर दिन को शुभकारी और मंगलमय बना सकते हैं. इससे आप के अंदर कई बदलाव आएँगे. और ये बदलाव बहुत ही सफलतादायक होंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com