DU: जारी की 11वीं कटऑफ की लिस्‍ट, ये डॉक्‍यूमेंट्स रखें तैयार...

DU: जारी की 11वीं कटऑफ की लिस्‍ट, ये डॉक्‍यूमेंट्स रखें तैयार…

अगर आप दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो अभी आपके लिए मौके खत्‍म नहीं हुए हैं. DU ने आज 11वीं कटऑफ लिस्‍ट जारी कर दी है.DU: जारी की 11वीं कटऑफ की लिस्‍ट, ये डॉक्‍यूमेंट्स रखें तैयार...Bihar Board : 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक…

दरअसल, डीयू के कई कॉलजों में अभी भी सीटें खाली पड़ी हैं. ये सीटें अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में खाली हैं. जो भी छात्र डीयू में एडमिशन लेना चाहते हैं वे कट ऑफ लिस्‍ट को ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

क्‍या था 10वीं कटऑफ में

– 10वीं कटऑफ लिस्‍ट में हिंदू कॉलेज ने बीए ऑनर्स इकनॉमिक्‍स के लिए 97 प्रतिशत अंकों की मांग रखी थी.

– इसके बाद नंबर था इंद्रपस्‍थ कॉलेज का. जिसने बीए ऑनर्स साइकोलॉजी के लिए 96.5 फीसदी अंक मांगे थे.

– फिर नंबर था लेडी श्रीराम कॉलेज का, जिसने 95 प्रतिशत अंकों का कटऑफ निकाला था. 

इस कटऑफ के बाद जो भी कैंडिडेट एडमिशन लेना चाहते हैं उन्‍हें कॉलेज जाकर एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

कितने बजे पहुंचे कॉलेज

मॉर्निंग कॉलेज: डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का काम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा.

ईवनिंग कॉलेज: वेरिफिकेशन का काम शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक होगा.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com