इंग्लैंड की फुटबाॅल टीम यूरो कप के आखिरी मुकाबले यानी की फाइनल में पहुंच चुकी है। पिछले सेमीफाइनल फुटबाॅल मुकाबले में इंग्लैंड ने डेनमार्क की टीम को 2-1 से हरा कर फाइनल की गद्दी हासिल की है। बता दें कि फुटबाॅल जैसे बेहतरीन खेल को इंग्लैंड ने जन्म भले ही दिया हो पर बड़े मौको पर ये टीम फिसडी साबित हुई है। ।  हालांकि इस बार इंग्लैंड के पास जीता का सुनहरा अवसर है। दरअसल पिछले 55 सालों से खिताब के सूखे को इस बार यूरो कप के फाइनल में जीत हासिल कर इंग्लैंड खत्म कर सकता है।
हालांकि इस बार इंग्लैंड के पास जीता का सुनहरा अवसर है। दरअसल पिछले 55 सालों से खिताब के सूखे को इस बार यूरो कप के फाइनल में जीत हासिल कर इंग्लैंड खत्म कर सकता है।
ये भी पढ़े :-फेडरर टेनिस को हमेशा के लिए कह देंगे बाय-बाय!, बताया क्या करने जा रहे
फाइनल में इटली संग होगा इंग्लैंड का मुकाबला
बता दें कि फुटबाॅल की तरह की इंग्लैंड ने क्रिकेट की भी शुरुआत की थी। दो साल पहले वर्ल्ड कप जीत कर इंग्लैंड ने सालों से पड़े सूखे को क्रिकेट के वर्ल्ड कप खिताब के साथ खत्म किया है। वहीं अब बारी है इंग्लैंड के यूरो कप खिताब के सूखे को खत्म करने की। बता दें कि इटली व इंग्लैंड फाइनल में भिड़ने के लिए अपनी–अपनी कमर कस चुके हैं। मालूम हो इंग्लैंड ने साल 1966 में अंतिम बार वर्ल्ड कप जीता था। वहीं इंग्लैंड के सामने फाइनल में एक ऐसी टीम को हराने की चुनौती रहेगी जिसे पिछले 33 मुकाबलों में कोई भी टीम हरा नहीं सकी है।
ये भी पढ़े :-अब दीपिका कुमारी संग भी हुआ गंभीर का विवाद, जानें क्या है पूरा मामला
55 सालों से नहीं जीता है इंग्लैंड ने कोई भी टूर्नामेंट
बता दें कि 55 सालों में इंग्लैंड सिर्फ 26 वर्ल्ड कप व यूरो चैंपियनशिप का हिस्सा बन पाया है। इनमें से सात में तो इंग्लैंड क्वालीफाई तक नहीं कर पाया था। वहीं कई छोटे देश जैसे कि डेनमार्क व यूनान यूरो कप जीतने में कामयाब रहे पर इंग्लैंड के हाथ नाकामी ही लगी। हालांकि इस बार के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने डेनमार्क को हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है व उसके साथ बरसों का हिसाब चुकता कर लिया है। इस पर इंग्लैंड के फुटबाॅल कोच जेरेथ साउथगेट ने कहा है, ‘हमारी टीम के लिए ये एक बेहद खुशनुमा पल है और हमें इसके मजे लेने चाहिए।’ भारतीय समयानुसार 12 जुलाई को रात 12 :30 बजे खेले जाने वाले इस फाइनल को जीत इंग्लैंड अपना पहला यूरो कप जीतने की कोशिश करेगा , जबकि इटली 53 साल के इंतज़ार को खत्म करना चाहेगा। बता दे इटली ने साल 1968 में आखिरी बार यूरो चैंपियनशिप जीती थी।
ऋषभ वर्मा
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					