हाल ही में फुटबाॅल के यूरो कप का खिताब इटली ने 53 साल बाद अपने नाम किया है। इस खिताब को इटली ने इंग्लैंड की टीम को हरा कर अपने नाम किया है।बता दें कि मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 रहा और फिर पेनल्टी शूटआउट की मदद से इटली को विजेता घोषित किया गया।इटली ने ये पेनल्टी शूटआउट 3-2 से अपने नाम किया था।
55 साल तक खिताब का इंतजार किया, फिर भी हार गई
पेनल्टी शूटआउट में इटली ने 3-2 का स्कोर बना कर इंग्लैंड को धरासाही कर दिया। इंग्लैंड के हारने के बाद वहां मौजूद एक महिला फूट–फूट कर अपने देश की हार पर रोने लगी। खास बात तो ये है कि उसे खुद इंग्लैंड के कप्तान ने चुप कराया। तो चलिए जानते हैं कि वो महिला आखिर कौन थी।
ये महिला कौन थी जो कप्तान के गले लग कर रोई
बता दें कि इंग्लैंड 55 साल से कोई खिताब नहीं जीत पाया है। ऐसे में इस बार का यूरो कप इंग्लैंड के लुए सुनहरा मौका बन कर सामने आया था पर इंग्लैंड इसमें भी हार गया। हालांकि कुछ फैंस इंग्लैंड की हार को हजम नहीं कर पाए व पवेलियन में ही रोने लेगे। रोने वालों में एक महिला भी शामिल रहीं जिन्हें खुद इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने समझा–बुझा कर चुप कराया। दरअसल कप्तान हैरी केन का यूरो कप ट्राॅफी पाना सपना था जिसे वो पूरा करते–करते चूक गए। अपने पति का सपना टूटता हुआ देख कर उनकी पत्नी कैटी केन खुद को रोक नहीं पाईं और रोने लगीं। तब इंग्लैंड के कप्तान व उनके पति हैरी ने उन्हें समझाया और चुप कराया।
ये भी पढ़ें- नोवाक जोकोविच हैं टेनिस जगत के नए बादशाह, जाने इनके ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
ये भी पढ़ें- पबजी खेल कर चढ़ा था शूटिंग का चस्का, अब ओलंपिक में दिखाएंगे जलवा
इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी पत्नी को गले लगा कर कराया चुप
कैटी इंग्लैंड की हार को देख कर सहन नहीं कर पाईं और फूट–फूट कर ही रोने लगीं। उनके पति व इंग्लैंड के कप्तान केन ने उन्हें आकर संभाला। उनको चुप कराने के लिए कप्तान ने उन्हें काफी देर तक अपने गले से ही लगा कर रखा। वे उनके चुप होने तक उन्हें गले से लगा कर रखे रहे। बता दें कि यूरो कप के फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले कैटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने पति के लिए लिखा था कि आप कहते थे, आप एक दिन इंग्लैंड के कप्तान बनोगे।
ऋषभ वर्मा