वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 में लोगों को पीवी सिंधु से काफी उम्मीदें थीं। इस मुकाबले में सिंधु का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से हुआ। 1 घंटा 50 मिनट के इस मैच में सिंधु इतिहास रचने से चूक गईं। सिंधु, नोजोमी से 19-21, 22-20, 20-22 से हार गईं। इससे उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। 

इस मैच के दौरान सिंधु को बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का खूब साथ मिला। भले ही वो मैच हार गई हों लेकिन सेलेब्रिटीज ने सिंधु की बहुत सराहना की। इसमें रणवीर सिंह, अनिल कपूर, ईशा गुप्त और रितेश देशमुख शामिल थे। इन सभी सितारों ने ट्विटर पर सिंधु को बधाई दी।
रामरहीम के सभी बैंक खाते हुए बंद, जिला अधिकारियों ने बैंकों को सील करने का दिया आदेश
रणवीर सिंह तो मैच की लाइव कमेंट्री भी करते दिखे। रणवीर ट्वीट के साथ सिंधु को चियर करते रहे। मैच हारने के बाद भी रणवीर ने सिंधु का उत्साह बनाए रखा। बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये सिंधु का तीसरा मेडल है। साल 2013 और 2014 में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features