खरगोन में हुए पथराव पर गृह मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कही यह बात

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन और बडवानी में हुए घटनाक्रम पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई है। जी दरअसल यहाँ बीते रविवार को रामनवमी के जुलूस पर पथराव की घटना हुई और इसी घटना को लेकर सरकार ने सख्ती कर दी है। अब इन सभी के बीच गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान देते हुए आज यानी सोमवार को कहा कि जिस-जिस घर से पत्थर आए, उन्हें पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा। इसमें देर नहीं होगी। यह एक्शन सोमवार को ही दिख जाएगा।

आप सभी को बता दें कि आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘वर्तमान में खरगोन में शांति है। पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। कर्फ्यू लगा हुआ है। लगातार दंगाइयों को चिह्नित किया जा रहा है। अब तक 77 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिस-जिस घर से पत्थर आए है, उस घर को पत्थर का ढेर बनाएंगे। इस मामले में सरकार पूरी तरह से सख्त है। प्रदेश में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। हम न ही किसी को बिगाड़ने देंगे। खरगोन में रविवार शाम को रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था। इस घटना में पुलिसकर्मी समेत 24 से ज्यादा लोग घायल हुए। घटना के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी खरगोन में कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा बड़वानी के सेंधवा में जुलूस पर पथराव की घटना हुई।’

इसके अलावा गृह मंत्री मिश्रा ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, ‘खरगोन एसपी गोली के छर्रे से घायल हुए हैं। 6 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एक व्यक्ति शिवम शुक्ला के सिर में ज्यादा चोट लगी है। बाकी किसी को कोई गंभीर चोट नहीं है। बडवानी में कोई घायल नहीं है। वहां पर कर्फ्यू नहीं लगा है।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, ‘मध्य प्रदेश का सांप्रदायिक वातावरण किसी को बिगाड़ने नहीं देंगे। कुछ लोग चुनाव की हार से आहत है। अभी पांच राज्यों के परिणाम से आहत हुए हैं। वह पीछे से सुलगाने का काम करते हैं। वह प्रदेश का सुख-चैन बिगाड़ना चाहते है। इन परिणामों से भी उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि देश क्या चाहता है। देश किस दिशा में जाना चाहता है, इस वजह से ऐसे लोगों के मंसूबे हम पूरे नहीं होने देंगे।’

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1513398351055663114?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513398351055663114%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkhargone-riots-home-minister-narottam-mishra-statement-mc25-nu612-ta612-1502892-1.html
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com