इन दिनों अफगानिस्तान कितने बुरे हालातों से जूझ रहा है इस बारे में हर किसी को पता है। अफगानिस्तान पर तालिबानियों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। वहां के राष्ट्रपति भी देश छोड़ कर चले गए हैं। अब आवाम राम भरोसे है। वहां के लोग काफी डरे हुए हैं पर बाॅर्डर सील होने की वजह से कहीं जा भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में अफगानिस्तान की फुटबाॅल टीम भी काफी बुरे हालातों से जूझ रही है। इसलिए खेल से ही जुड़ी एक निजी कंपनी ने इस टीम का भला करने का फैसला लिया है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी कंपनी है जो वहां के खिलाड़ियों को अफगानिस्तान से बाहर निकालेगी।
ये कंपनी अफगानी खिलाड़ियों को निकालेगी बाहर
अफगानिस्तान पर इस वक्त पूरे विश्व की नजर है। तालिबान ने अफगानिस्तान को कब्जे में ले लिया है। अब वहां के खिलाड़ी दूसरे देशों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे हालात देखते हुए वर्ल्ड फुटबाॅल एसोसिएशन फीफा ने एक बीड़ा उठाया है। खिलाड़ियों की यूनियन ने ये फैसला लिया है कि कुछ भी करके वे पुरुष व महिला अफगानिस्तान फुटबाॅल टीम को वहां से बाहर निकालना चाहते हैं। इस बारे में फीफा के सेक्रेटरी फातमा सामोरा ने कुछ कहा है और इस बारे में जानकारी दी है। फातमा ने कहा कि हम फीफप्रो संग अफगानिस्तान से खिलाड़ियों को बाहर निकालेंगे। फातमा के मुताबिक कंपनी पहले भी ऐसा कारनामा कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- पैराओलंपिक के लिए तैयार भारतीय दल, इतने मेडल जीतने की उम्मीद
ये भी पढ़ें- मेसी के आंसुओं की कीमत 7.43 करोड़ रुपये, आनलाइन बेचा जा रहा
ट्वीट कर दी खिलाड़ियों को निकालने की जानकारी
वहीं फीफप्रो ने भी ट्विटर के माध्यम से इस मुद्दे पर कुछ कहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’हम सरकार के साथ हैं। सरकार संग मिल कर हम खिलाड़ियों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं। इनमें वे खिलाड़ी टाॅप पर होंगे जिन्हें जान का जोखिम ज्यादा है। हमारी यही कोशिश रहेगी की ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके।’ बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान के नेशनल लेवल के खिलाड़ी अनवरी की जान चली गई थी। दरअसल वे देश से बाहर निकलने के लिए अमेरिकी विमान से लटक गए थे और विमान जब हवा में उड़ा है तो वे बहुत ऊंचाई से नीचे गिर गए व उनकी मौत हो गई थी।
ऋषभ वर्मा