88 साल पहले आया था फिल्मों का पहला बोल्ड सीन, घूर-घूर कर देखे थे लोग

आजकल की फिल्मों में इंटीमेट और बोल्ड सींस होना आम बात है. फिर चाहे वेब सीरिज हो या फिर कोई फिल्म. बोल्ड सींस के बिना आज शायद ही कोई फिल्म दर्शकों के सामने आती हो. आज ये बोल्ड सींस इतने आम हो गए हैं कि आज से 70-80 साल पहले ये सब इतना आसान नहीं था. इतना ही नहीं किसी महिला का फिल्मों में काम करना अच्छा नहीं माना जाता था. फिल्मों के शुरूआती समय में बोल्ड सींस नहीं हुआ करते थे. फिर ये जानना बहुत जरुरी हो जाता है कि आखिर कब से और कहां से फिल्मों में बोल्ड सीन की शुरुआत हुई. आपको बता दें कि ये शुरुआत 88 साल पहले हुई थी वो भी एक हॉलीवुड फिल्म से. आइए आपको बताते हैं और भी इंट्रेस्टिंग बातों के बारे में-

फिल्म हिस्ट्री में पहली बार सन 1933 में इंटिमेट सीन दिखाया गया था. ये सीन इरोटिक ड्रामा फिल्म एक्सटेंसी में था.

इस एक्ट्रेस ने निभाया था रोल-
इस फिल्म के मुख्य किरदार में ऑस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस हेडी लमार ने ईवा का रोल निभाया था. फिल्म में ईवा एक यंग दुल्हन के रोल में थीं जिनकी शादी उनसे काफी बड़ी उम्र के शख्स के साथ कर दी जाती है. इस फिल्म में ईवा अपने पति से तलाक लेना चाहती थीं. इस फिल्म में पांच मिनट और डेढ़ मिनट का एक इंटीमेट सीन है. मिडिल टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के फर्स्ट अमेंडमेंट एनसाइक्लोपीडीया के मुताबिक एक्सटेंसी पहली फिल्म थी जिस पर यूएस कस्टम्स सर्व‍िस ने पाबंदी लगा दी थी. बाद में तीन साल बाद 1936 में फिल्म के री-एड‍िटेड वर्जन को मंजूदी मिली थी.

‘एक्सटेंसी गर्ल’ के नाम से हुईं मशहूर-
साल 1938 में अखबार में छपे एक आर्टिकल के माध्यम से इस फिल्म की एक्ट्रेस को खूब शोहरत मिली. इस फिल्म के बाद इनको अमेरिका और पूरे यूरोप में लोगों ने एक्सटेंसी गर्ल का नाम दे दिया गया था.

फिल्म कि हिरोइन ने की रियल लाइफ में 6 शादियां-
हेडी लेमार ने 6 शादियां की थी. पहली शादी में 4 साल रहने के बाद इनका तलाक हो गया था. फिर इन्होंने दूसरी शादी की उसमें भी इन्होंने 2 साल बाद अपने पति को छोड़ दिया था. इसके बाद इन्होंने तीसरी शादी 1943 में की और 4 साल बाद अपने पति से तलाक ले लिया था. एक्ट्रेस ने चौथी शादी में सालभर के अंदर ही तलाक ले लिया था. हेडी ने पांचवी शादी हॉवर्ड ली से 1953 में की थी, शादी के 7 साल बाद 1960 में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद इन्होंने आखिरी शादी 1965 में की इसमें भी इनका 2 साल बाद तलाक हो गया था. ऐसे ही हेडी ने 6 शादियां कर डाली और अंत में 6वें पति से भी उनका तलाक हो गया था. एक्ट्रेस के तीन बच्चे भी हुए. कहा जाता है की 85 साल की होने पर सन 2000 में दिल की बीमारी से इनकी मौत हो गई.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com