Chennai: Waves crash onto the Kasimedu beach amidst Cyclone Gaja centred over Bay of Bengal is likely to intensify into a severe cyclonic storm and cross Tamil Nadu coast between Pamban and Cuddalore, in Chennai on Nov 15, 2018. In its Thursday bulletin, the India Meteorological Department (IMD) said the cyclone moved at 14 kmph and lay centred over east-northeast of Nagapattinam at 5.30 a.m. Gaja is likely to move west-southwestwards and cross between Pamban and Cuddalore. (Photo: IANS)

#GajaCycloneUpdates: गज तूफान को लेकर अलर्ट, 63 हजार लोगों को हटाया गया!

चेन्नई: तूफान गज #GajaCycloneUpdates के शुक्रवार तड़के नागपट्टिनम के दक्षिण में कुड्डालोर और पामबन के बीच तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र को पार करने का अनुमान है। गुरुवार रात में एक मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि तूफान के पहुंचने के दौरान इसकी रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।

इसके बाद इसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। राज्य सरकार ने तूफान की चपेट में आ सकने वाले जिलों में अपने तंत्र को पूरी तरह से अलर्ट कर रखा है। सरकार ने बताया कि कुल 63203 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और नागपट्टिनम और कुड्डालोर सहित छह जिलों में 331 राहत केन्द्र खोले गये हैं।

इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने रात सात बजकर 50 मिनट पर एक बुलेटिन में कहा था कि तूफान का बाहरी असर पहले ही तट पर पहुंच गया है और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। नागपट्टिनम, तिरूवरूर, कुड्डालोर और रामनाथपुरम सहित सात जिलों में शैक्षाणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है और सरकार ने निजी कंपनियों और प्रतिष्ठानों से अपने कर्मचारियों को जल्द वापस भेजने को कहा ताकि वे शाम चार बजे से पहले घर पहुंच सकें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com