ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है। कैंडिडेट्स टेक्नीकल परेशानियों से बचने के लिए आज जल्दी से जल्दी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें। आपको बता दें कि ये वेबसाइट आज रात 8 बजे तक ही एक्टिव रहेगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर, 2017 से शुरू हुई थी। परीक्षा फरवरी 2018 में चार तारीखों 3 फरवरी, 4 फरवरी, 10 फरवरी और 11 फरवरी को आयोजित होगी।
ऐसे करें आवेदन-
- इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर जाएं।
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके एक नई यूजर आईडी बनाएं
- रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवार को यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
- गेट 2018 आवेदन फॉर्म भरें।
- फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज और विवरण अपलोड करें।
- नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
- रजिस्ट्रेशन की कॉपी डाउनलोड कर लें।
इस ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी एवं अन्य) में एमटेक, एमई और पीएचडी जैसे मास्टर व डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। इस बार इस परीक्षा को आयोजन करने की जिम्मेदारी आईआईटी गुवाहाटी को दी गई है।