टोक्यो ओलंपिक में 13 साल बाद भारत को गोल्ड मेडल का मुंह देखने को मिला है और ये गौरव देश के आर्मीमैन नीरज चोपड़ा की वजह से हासिल हुआ है। किसी एथलेटिक्स खेल में गोल्ड मेडल पाने वाले नीरज चोपड़ा ओलंंपिक के इतिहास में पहले भारतीय बन गए हैं। खास बात ये है कि नीरज इन दिनों किसी और वजह से भी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से बदल दिया है और अपने बालों को कटवा दिया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने अपने बाल क्यों कटवाए हैं।
नीरज ने कटवाए लंबे बाल
टोक्यो ओलंंपिक में भारत की शान बनने वाले नीरज चोपड़ा के लंबे बाल की वजह से वे हैंडसम हंक नजर आते थे। इस दिनों सिर्फ गोल्ड मेडल की ही नहीं बल्कि उनके लुक्स की भी सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं। खास बात ये है कि उन्होंने अपने लुक को बदलने के लिए अपने लंबे बालों को कटवा लिया है। अब उनके कटे हुए बालों वाला लुक भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। हालांकि जब फैंस ने उनसे कमेंट बाॅक्स में बाल कटवाने की वजह पूछी तो उन्होंने जो वजह बताई है उसे जान कर आपको भी मजा आ जाएगा।
ये भी पढ़ें- देश की नंबर 1 रेसलर पर फेडरेशन का फैसला, हो सकता है करियर बर्बाद
ये भी पढ़ें- गोल्ड जीतने के बाद भी खुद की गर्लफ्रेंड से नहीं कर पाएंगे शादी, जानें क्यों
गोल्डन ब्वाॅय ने बचपन से रखे हैं लंबे बाल
एक इवेंट के दौरान नीरज से उनके लंबे बालों को लेकर सवाल किया गया था तो भारत के गोल्डन ब्वाॅय ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं जब 9-10 साल का था तबसे मेरे बाल इतने ही लंबे हैं पर बाद में इन बालों ने मुझे परेशान करना शुरु कर दिया। इसलिए मुझे इन बालों को कटवाना पड़ गया।’ उनके इस जवाब से कई लोग शायद आडियंस में रिलेट भी कर रहे हों क्योंकि बचपन में माता–पिता बाल इसलिए कटवाया करते हैं ताकि बच्चे का ध्यान पढ़ाई में लग सके और बाल आंखों के आगे न गिरें। शायद नीरज के बाल भी उनके रास्ते की रुकावट बन रहे होंगे।
ऋषभ वर्मा