भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनियां आज कल कुछ न कुछ नया लेकर आ रही है. जिससे कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने का काम कर रही है. ऐसे में वोडाफ़ोन इंडिया भला क्यों पीछे रहती. इसी के चलते वोडाफ़ोन ने अपने ग्राहकों के लिए सभी अनलिमिटेड सुपर प्लान ले तहत ग्राहकों को 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जायेगा. ग्राहकों को यह ऑफर माय वोडाफ़ोन एप्प पर ही मिलेगा. आपको बता दे कि यह कैशबैक ऑफर के उतरप्रदेश वाले सर्किल को ही दिया जा रहा है.
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर शुरू करेंगे गुजरात का चुनाव प्रचार अभियान
इस ऑफर को लांच करते वक्त वोडाफ़ोन इंडिया उत्तर प्रदेश के पूर्व बिज़नेस हेड निपुण शर्मा ने बताया कि ग्राहकों को एप्प से फायदा मिल रहा है. वही यह एप्प खरीदारी करने के अलावा, कंपनी सर्विस को सब्सक्राइब करने के अलावा न्यूज़ या जानकरी को एक्सेस करने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है.
#बड़ा खुलासा: जानिए, राम रहीम के पीछे साक्षी महराज के बयान की वजह….
इसके अलावा MyVodafone एप्प ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. जिसका यूज़र इंटरफ़ेस बेहद ही सरल है. जिसके कारण आम यूज़र के द्वारा इसके फंक्शन और संचालन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. कंपनी की नयी सेवाओं के बारे में भी यहाँ से जल्दी जानकारी मिल जाएगी.