Google की ओर से Google Assistant की सहायता से एक नया वर्कडे रूटीन किया लॉन्च

COVID-19 वायरस के कारण अधिकतर व्यक्ति वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। परन्तु इस दौरान घर से कार्य करना बेहद चुनौतियों से भरा होता है। वर्क फ्रॉम होम का रूटीन निर्धारित न होने से व्यक्ति अधिक समय तक काम करके भी अपने टास्क को पूरा नही कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें शारीरिक तथा मानसिक रोगों से गुजरना पड़ रहा है। परन्तु Google आपकी इस परेशानी को काफी हद तक कम कर सकता है।
दरअसल Google की ओर से Google Assistant की सहायता से एक नया वर्कडे रूटीन लॉन्च किया गया है, जिसका अपडेट जल्द एंड्राइड तथा iOS बेस्ड स्मार्टफोन में प्राप्त होगा। वही नए अपडेट में Google Assistant आपको रूटीन फॉलो करने का आदेश देता रहेगा। यानी यदि आप निरंतर काम कर रहे हैं, तो Google Assistant की ओर से आपको कुछ समय टहलने या ब्रेक लेने का आदेश दिया जाएगा। साथ ही काम के दौरान पानी पीने जैसे कई प्रकार के आवश्यक निर्देश प्राप्त होते रहेंगे। मौजूदा समय में यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट कर रहा है। उपभोक्ता को इस प्रकार के डेली निर्देश को प्राप्त करने के लिए फोन की सेटिंग मेन्यू में जाकर डेली रूटीन सेट करना होगा। सामान्य शब्दों में कहें, तो आप Google Assistant में 2 बजे एक छोटी वॉक तथा 3 बजे एक ग्लास पानी पीने का कमांड दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ऑफिस की मीटिंग, किसी लाइव इवेंट को रिमाइंडर के रूप में सेट कर सकते हैं, जो आपके काम की प्रोडक्टिविटी की बढ़ाएगा। इसी के साथ ये सुविधा आपको काफी हद तक राहत देगी।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com