गूगल के मैप ऐप में यह फीचर आपके काफी काम आएगा, जानिए

     गूगल की ओर से लगातार अपने ऐप और सेवाओं को सुधारा जाता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। अब गूगल की ओर से अपने मैप ऐप को बेहतर बनाया जा रहा है। गूगल ऐप इतना अधिक प्रभावशाली और आवश्यक हो गया है कि लोगों का हर काम इसी से हो रहा है। आज कहीं भी पहुंचना काफी आसान है और यह इसी के माध्यम से है। लेकिन कभी-कभी सिग्नल न मिलने से पता नहीं मिलता और लोग समस्या से घिर जाते हैं। ऐसी दिक्कत का समाधान निकाला है गूगल ने। आइए जानते हैं।

अब बिना इंटरनेट के चलाएं मैप
गूगल मैप तो हमेशा से ही इंटरनेट से चलने वाला ऐप है। मैप ही क्यों गूगल के सारे ऐप इंटरनेट की मदद से ही चलते हैं तो ऐसे में बिना इंटरनेट के कैसे मैप को चला सकते हंै। इसके लिए गूगल ने नई तरकीब सुझाई है। हालांकि यह कोई फीचर नहीं है और न ही कोई नया फीचर गूगल ने लांच किया है। लेकिन यह आनलाइन मैप की सुविधा को थोड़ा सा सहूलियत भरा किया गया है। इसके लिए पहले आपको मैप को सेव करना होता है। ऐसे में आप बिना इंटरनेट के रास्त खोज सकते है।

इस तरह उपयोग करें
इसका उपयोग करने के लिए पहले स्मार्टफोन में गूगल मैप को खोलें और उसमें होम स्क्रीन में जाकर दाई ओर प्रोफाइल पिक लगी होगी वहां पर जाएं। आपको आॅफलाइन मैप का विकल्प दिखाई देगा यहां। आपको इसे चुनना है और आपको स्क्रीन पर जहां से चलेंगे और जहां जाना है वहां की जानकारी फीड करनी होगी। उसके बाद आप इसे डाउनलोड कर लें और यह डाउनलोड हो जाएगा। हालांकि यह जानना बहुत जरूरी है कि गूगल मैप को आप हमेशा के लिए डाउनलोड करके नहीं रख सकते हैं। यह कुछ समय के लिए होता है फिर डिलीट हो जाता है। ऐसे में अपडेट करते रहें।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com