गोरखपुर. बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. अभी दो दिन में 30 बच्चों की मौत से कोहराम मचा था, कि तभी इंसेफेलाइटिस पीडि़त एक बच्ची और एक नवजात की मौत हो गई. अपुष्ट खबरों की मानें तो यह आंकड़ा 50 को पार कर चुका है.
चीन ने भारत को धमकी देते हुए कहा, हमारे हथियार खिलौना नहीं, लेकिन फिर भी चाहते हैं…
लेकिन सरकार अभी भी इन मौतों के पीछे ऑक्सीजन की सप्लाई को मानने को तैयार नही है. सरकार की तरफ से मीडिया में आ रही खबरों लगातार भ्रामक बताने की कोशिश हो रही है. लेकिन कोई भी इस मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं कि 10 तारीख को मौत का आंकड़ा अचानक ढाई गुना क्यों हो गया?