GST इफेक्ट: कम की गईं इन स्मार्टफोन्स की कीमतें

Asus ने GST का फायदा अपने ग्राहकों को देने के लिए अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतें 3,000 रुपये तक गिरा दी है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स में ये बातें सामने आई है. इससे पहले ऐपल ने भी अपने काफी सारे प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की है.

GST इफेक्ट: कम की गईं इन स्मार्टफोन्स की कीमतें

गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक, Asus ZenFone 3 (ZE552KL),जिसे पिछले साल अगस्त में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, कुछ वक्त पहले तक ये रिटेल स्टोर्स पर 19,999 रुपये में उपलब्ध था. लेकिन अब इसकी कीमत 16,999 रुपयेकर दी गई है. Asus ZenFone 3 में 5.5 इंच डिस्प्ले, 4GB रैम, 64GB इनबिल्ट स्टोरेज और 3000mAh की बैटरी मौजूद है.

वहीं दूसरे स्मार्टफोन ZenFone 3 (ZE520KL) की बात करें तो इसमें 2000 रुपये की कटौती कर दी गई है. इसे 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन कुछ समय से ये स्मार्टफोन्स रिटेल में 17,999 रुपये में मौजूद था और अब इसकी कीमत 15,999 रुपये हो गई है. इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज और 2650 mAh की बैटरी दी गई है.

इसके अलावा Asus ZenFone 3 Max (ZC553KL) जिसे भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. पहले इसकी कीमत गिरा कर 15,999 रुपये कर दी गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत 14,999 रुपये कर दी गई है. इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.4GHz क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3GB रैम मौजूद है. इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें डुअल LED फ्लैश दिया है. वहीं इसके फ्रंट में 84 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

अगला स्मार्टफोन है Asus ZenFone 3S Max (ZC521TL), इसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इसकी कीमत घटाकर 12,999 रुपये कर दी गई है. वहीं Asus ZenFone 3 Max (ZC520TL) जिसकी कीमत भारत में 12,999 रुपये थी अब ये 10,999 रुपये में उपलब्ध है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com