GST के समर्थक के लिए नीतीश कुमार लांचिंग में नहीं होंगे शामिल...

GST के समर्थक के लिए नीतीश कुमार लांचिंग में नहीं होंगे शामिल…

एक देश, एक कर के लिए देश के सबसे बड़े सुधार कार्यक्रम जीएसटी को आज रात 12 बजे संसद भवन में लांच किया जाएगा. इसके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे देश की प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहेंगी, लेकिन इस ऐतिहासिक आयोजन से विपक्ष तो दूर रहेगा ही, जीएसटी का समर्थन करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल नहीं होंगे. उनका प्रतिनिधत्व बिहार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव करेंगे.

नीतीश कुमार ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, और किया ये…GST के समर्थक के लिए नीतीश कुमार लांचिंग में नहीं होंगे शामिल...खुशखबरी: अब तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर यात्रियों को मिलेगा 50 फीसदी रिफंड…

उल्लेखनीय है कि इस भव्य ऐतिहासिक आयोजन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, वहीं अध्यक्ष अमित शाह, संसद के दोनों सदनों के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के जज, हाईकोर्ट के मुख्य  न्यायाधीश, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यही नहीं अन्य प्रमुखों में जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन, स्वर कोकिला लता मंगेशकर, रतन टाटा, हरीश साल्वे, सोली सोराबजी, समेत कई अन्य लोग भी शामिल होंगे.

जबकि दूसरी ओर कांग्रेस, वामपंथी दल, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी पार्टियां इस कार्यक्रम से दूर रहेंगी. कांग्रेस ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी को समझना होगा कि जीएसटी को लॉन्च करने और उसे लागू करने में काफी अंतर है. वहीं केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संसद कि मध्यरात्रि सत्र का बहिष्कार करने के कांग्रेस के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वह अपने इस फैसले पर आज नहीं तो कल पछताएगी. विरोध का कारण देश द्वारा उन्हें श्रेय नहीं दिया जाना हो सकता है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com