GST: विरोध में कश्मीर घाटी में लगा धारा 144, बंद रहीं सब दुकानें..

GST: विरोध में कश्मीर घाटी में लगा धारा 144, बंद रहीं सब दुकानें..

जम्मू-कश्मीर में जीएसटी के विरोध में कश्मीर घाटी की ज्यादातर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान शनिवार को बंद रहे. अधिकारियों ने एहतियातन श्रीनगर के कई हिस्सों में लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी. कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स (केटीएमएफ) ने बंद का आहवान किया था.GST: विरोध में कश्मीर घाटी में लगा धारा 144, बंद रहीं सब दुकानें..अभी अभी: CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी के लिए चार लाख करोड़ रुपये का पर्याप्‍त नहीं है बजट…

जम्मू कश्मीर में जीएसटी, अनुच्छेद 370 का है हनन

व्यापारियों और विपक्षी दलों का दावा है कि नई कर व्यवस्था से जम्मू कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 में प्राप्त विशेष दर्जा का हनन होगा. वैसे सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन सामान्य रूप से चल रहे है. केटीएमएफ ने घाटी में शनिवार के लिए शुक्रवार को ही बंद का आहवान किया था. उसने कहा था कि वर्तमान स्वरूप में जीएसटी से जम्मू कश्मीर की वित्तीय स्वायतता कमजोर होगी. यह कानून राज्य के लोगों को स्वीकार्य नहीं है.

कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होने की थी आशंका

केटीएमएफ के अध्यक्ष मुहम्म्द यासिन खान ने यहां कहा कि ‘हम इस नये कानून के विरद्ध हैं जिसमें वे एक भारत एक कर की बात करते हैं। हम इस नये कानून को लागू नहीं होने देंगे, चाहे हमें अपनी जान कुर्बान क्यों न करने पड़े.’ उन्होंने कहा कि ‘हम अपने विशेष दर्जे का हनन नहीं होने देगे.’ कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होने की आशंका से अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर शहर के कई हिस्सों में पाबंदी लगा दी है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com