V9 Play को लॉन्च करने के बाद Huawei के स्वामित्व वाले Honor ने किफायती रेंज वाले स्मार्टफोन Honor 6 Play को भी लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 599 (लगभग 5,900 रुपये) रखी है और इसे चीन में गुरुवार से ही खरीदा जा सकता है.अभी-अभी: Nissan ने पेश की नए जमाने की इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स
डुल सिम सपोर्ट वाला Honor 6 Play आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें 5-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर MediaTek MT6737T प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3020mAh की है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल कै कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE , Bluetooth 4.0, USB 2.0, GPS और Wi-Fi 802.11 b/g/n मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 150 ग्राम है.
याद के तौर पर बता दें हाल ही में कंपनी ने V9 play को लॉन्च किया था, ये EMUI 5.1 बेस्ड एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है और ये हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो + नैनो/ माइक्रोएसडी) सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास सपोर्ट के साथ 5.2-इंच HD (720×1280 पिक्सल) सपोर्ट दिया गया है. इसमें 3GB या 4GB रैम और Mali T860 GPU के साथ MediaTek MT6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.