बैंकों में लाकर रखना कितना महंगा, जानिए क्या होता है फायदा

बैंकों में सुरक्षा के नाम पर आपका खाता होता है जिसमें आपके पैसे जमा होते हैं। इस पर आपको ब्याज मिलता है। लेकिन बैंक में एक लॉकर भी होता है। जिन कीमती चीजों को आप चोरी के डर से घर में नहीं रखते उनके लिए एक लॉकर होता है जिसमें सामान रखा जाता है। बैंक में ऐसे ही लॉकर के लिए कुछ शुल्क लिया जाता है। लेकिन यह लॉकर कितने महंगे और कितने सस्ते होते हैं। इनका क्या फायदा है। आइए जानते हैं।

बैंक कैसे लेते हैं शुल्क
बैंक का लॉकर लेना कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि काफी महंगा है, लेकिन कुछ लोग इसे एक तरह की मुसीबत ही मानते हैं। लेकिन बैंक के लॉकर एक तरह से माने तो आपकी सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत करते हैं। और लॉकर का शुल्क कितना लिया जाएगा यह लॉकर के साइज पर पूरी तरह निर्भर करेगा क्योंकि जितना बड़ा लॉकर उतना ही शुल्क ज्यादा। बैंक लाकर में आप चाहें तो अपने जेवर से लेकर जरूरी कागजात भी रख सकते हैं। इसके लिए बैंक कुछ फीस लेते हैं। कुछ बैंक तो आपके खाते में जमा राशि के मुताबिक भी आपको लॉकर देते हैं।

बैंक कितना लेते हैं शुल्क
अलग-अलग बैंकों का लॉकर शुल्क अलग-अलग है। जैसे एसबीआई का लॉकर आपको 500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक में मिल जाएगा। तीन तरह के साइज होते हैं। उसमें छोटे, मध्यम और बड़े के लिए मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में दो हजार से लेकर 12 हजार रुपए तक शुल्क लिया जाता है। वहीं गांव और छोटे शहरों में 1500 से लेकर 9 हजार रुपए का शुल्क लिया जाता है। आईसीआईसीआई बैंक साल भर का शुल्क पहले लेकर तब लॉकर देता है। यहां 1200 से 5000 रुपए में लॉकर मिलता है छोटा और 10 से 22 हजार में लॉकर मिलता है बड़ा। इस पर जीएसटी भी लगाते हैं। पंजाब नेशनल बैंक वाले लॉकर में साल भर में 12 बार देखने जा सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए देने होते हैं। वैसे किराया 1250 से लेकर 10 हजार रुपए तक है। एक्सिस बैक ेमं एक माह में तीन मुफ्त में लॉकर देखने की सुवधा है। यहां 2700 से लेकर 12960 रुपए तक में लॉकर मिलता है। यह वार्षिक शुल्क होता है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com