इन दिनों देश भर में आईपीएल 2022की धूम मची हुई है पर विराट कोहली को लेकर और उनकी छोड़ी गई कप्तानी को लेकर अब भी दबे मुंह बातें जारी हैं। अब विराट कोहली ने खुद को ही लेकर एक दिलचस्प सवाल-जवाब किया है। दरअसल कोहली ने बताया कि अगर वे रोनाल्डो होते तो क्या करते। बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबाॅल जगत के बादशाह कहे जाते हैं। हालांकि कोहली की तुलना रोनाल्डो से किसने और क्यों की, चलिए जानते हैं। ये भी जानेंगे कि अगर कोहली रोनाल्डो की जगह होते तो क्या करते।

इस इवेंट में बताई दिल की बात
भारत व दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल विराट कोहली की तुलना इन दिनों एक पुर्तगाली महान फुटबाॅलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की जा रही है। दरअसल कोहली क्रिस्टियानों के खेल से काफी प्रभावित हैं और उनके जबरा फैन हैं। कोहली रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस्टियानो को आदर्श भी मानते हैं। बता दें कि कोहली ने क्रिस्टियानो को लेकर अपने प्यार के बारे में एक फोटोशूट के दौरान दुनिया को बताया। राॅयल चैलेंजर्स बैंग्लोर यानी की आरसीबी के एक इवेंट में फोटोशूट हो रहा था, उसी दौरान कोहली ने अपने दिल की बात सामने रखी।
ये भी पढ़ें-बीच मैच एक कपल ने की ये अजीब हरकत, कैमरे में पूरी दुनिया ने देख लिया
ये भी पढ़ें-जानिए गुजरात के खिलाफ मिली हार के लिए रिषभ पंत ने किस बल्लेबाजों को बताया जिम्मेदार
रोनाल्डो की जगह होते तो ये करते
बता दें कि कोहली न सिर्फ भारत की टी20 कप्तानी बल्की आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं। कोहली ने शूट के दौरान बताया कि अगर वे किसी दिन रोनाल्डो बन कर उभरे तो क्या करेंगे। कोहली ने कहा कि सबसे पहले तो मैं अपने दिमाग को स्कैन करूंगा। साथ ही ये जानने की कोशिश करूंगा की उनके पास इतनी मानसिक शक्ति आखिर आती कहां से है। वहीं कोहली ने अपना दिल टूटने वाले लम्हे पर भी बात की। उन्होंने बताया कि कोहली का दिल साल 2016 में आईपीएल के फाइनल में टूटा था। वहीं दूसरी बार उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल से बाहर आ गई थी… तब। कोहली 2016 में बेहतरीन फार्म में थे पर वे भारत को एक भी खिताब नहीं दिला सके। इसलिए वो साल उनके लिए सबसे ज्यादा दुखदाई है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features