एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 4 – 6
- समय : 15 से 30 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
एक कप चना दाल
आधा इंच अदरक का टुकड़ा
पुदीना पत्ते 8, बारीक कटे हुए
एक बड़ा चम्मच सौंफ
एक बड़ा चम्मच धनियापत्ती, बारीक कटी हुई
आधा कप प्याज, बारीक कटा हुआ
करी पत्ता 8-10, कटे हुए
डेढ़ बड़ा चम्मच सूजी
एक हरी मिर्च
लहसुन की तीन कलियां
एक छोटा चम्मच नमक
तीन कप तेल, तलने के लिए
तेजस्वी ने सुशील मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चला रहे हैं कालेधन को सफेद करने का धंधा
विधि
– चना दाल को धोकर 2 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
– तय समय बाद दाल को छान लें और इसका पानी रख लें.
– एक मिक्सर जार में दाल, करी पत्ता, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और थोड़ा-सा पानी डालकर दरदरा पीस लें.
– इस पेस्ट को एक बड़ बर्तन में निकाल लें. इसमें पुदीना, धनिया पत्ती, प्याज, सूजी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें. (नमक चेक करने के लिए मिश्रण को चख लें. अगर जरूरत लगे तो इसमें और नमक मिला लें.)
– एक कटोरी में दाल वाला पानी रख लें.
– इसके बाद कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम होने के लिए रख दें.
– जब तेल गरम हो जाए तो उंगलियों में थोड़ा-सा पानी लगाकर मिश्रण की एक छोटी लोई लेकर पहले गोल फिर चपटा कर लें.
– इसे गरम तेल में डाल दें. इसी तरह से मिश्रण से वड़े बनाकर तेल में डालते जाएं. ध्यान रखें एक बार में 4 से ज्यादा वड़े कड़ाही में न डालें.
– जब वड़े हल्के सुनहरे रंग के हो जाएं तो इन्हें पलटकर दूसरी तरफ भी सेंक लें.
– इसी तरह से मिश्रण से बाकी वड़े बना लें. तैयार वड़ों को किचन पेपर पर निकालते जाएं ताकि इनका अतिरिक्त तेल निकल जाए.
– दक्षिण भारतीय चना दाल वड़ा तैयार है. गर्मागरम वड़ा को हरी धनिया चटनी के साथ सर्व करें.
– साउथ इंडिया में चना दाल वड़े को भगवान गणेश को प्रसाद के रूप में भी चढ़ाया जाता है.