एक दिन में इन्होंने कमाए 743 करोड़, कोहली की सालाना कमाई भी पड़ी कम

टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली न सिर्फ खेल बल्कि, अपने लुक्स, बिहेवियर और कमाई के लिए भी दुनिया भर में फेमस हैं। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है जिसने कोहली की सालाना कमाई से भी कहीं ज्यादा सिर्फ एक दिन में ही कमा लिए हैं। तो चलिए जानते हैं कौन है आखिर वो खिलाड़ी जिसने कमाई के मामले में विराट कोहली की सालाना इनकम को काफी पीछे छोड़ दिया है।

सालाना इतना कमाते हैं विराट कोहली

बता दें कि जब भी दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड की बात होती है तो सबके जेहन में बीसीसीआई का ही नाम आता है। वहीं जब भी सबसे अमीर प्लेयर की बात होती है जो सबसे पहले सभी के दिमाग में विराट कोहली का नाम आता है। विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। कोहली की सालाना कमाई 200 करोड़ रुपये है और इसी के साथ वो दुनिया के सबसे अमीर प्लेयर्स में टाॅप खिलाड़ियों की सूची में आते हैं।

इस खिलाड़ी ने एक दिन में कमाए 743 करोड़ रुपये

विराट कोहली की सालाना कमाई बताने के बाद चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जिसने महज एक ही दिन में भारतीय कप्तान की कमाई की सालाना इनकम को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका के दिग्गज प्रोफेशनल बाॅक्सर फ्लाॅयड मेवेदर ने खुद बताया है कि बीते माह उनकी फाइट यूट्यूबर लाॅगन पाॅल से हुई थी। इस फाइट में उन्होंने 100 मिलियन डॉलर की कमाई कर डाली थी। अब इसे भारतीय रुपये में बदल कर देखा जाए तो ये 742 करोड़ रुपये होते हैं। इतनी कमाई उन्होंने महज एक दिन में व एक मैच से ही कर ली थी।

इस फाइट से कमाए 100 मिलियन डॉलर

बता दें कि जिस फाइट से मेवेदर ने इतनी बड़ी रकम हासिल की थी वो फाइट महज दिखावा थी और असली नहीं थी। मेवेदर ने ही खुद इस बात का खुलासा किया था। एक सोशल मीडिया वीडियो में खूब वायरल हो रहा है कि उन्होंने ये नकली फाइट लड़ी थी जिससे उन्होंने 100 मिलियन डॉलर कमा लिए थे।

6 जून को हुआ था मेवेदर व लाॅगन पाॅल का मैच

मेवेदर और लाॅगन पाॅल के बीच ये मुकाबले 6 जून को हुआ था। दोनों के बीच ये मुकाबला 8 राउंड तक जारी रहा था। इस मैच के बाद मेवेदर को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि मेवेदर को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उन्होंने इस फाइट से 742 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। मालूम हो कि मेवेदर ने अपने प्रोफेशनल करियर मे एक भी मैच नहीं हारा है।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com