भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का चौथे वन-डे में श्रीलंका के कप्तान के खेलने पर सस्पेंस....

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का चौथे वन-डे में श्रीलंका के कप्तान के खेलने पर सस्पेंस….

श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान चमारा कपूगेदरा के टीम इंडिया के खिलाफ चौथे वन-डे में खेलने पर सस्पेंस गहरा गया है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का चौथा वन-डे गुरुवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। कपूगेदरा पीठदर्द की समस्या से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उनके खेलने पर संदेह की स्थिति बनी हुई है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का चौथे वन-डे में श्रीलंका के कप्तान के खेलने पर सस्पेंस....

US Open: फेडरर ने जीता मैच जबकि फैंस के दिल में बस गए टियाफो….

श्रीलंका के लिए टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज बहुत खराब बीत रही है। उसके कई खिलाड़ी चोटिल हुए। तीसरे वन-डे में दिनेश चंडीमल दाएं हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उपुल थरंगा के निलंबित होने के कारण श्रीलंका के कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे चमारा कपूगेदरा के खेलने पर भी सस्पेंस बन गया है। 

कपूगेदरा की स्थिति के बारे में बात करते हुए मैनेजर असंका गुरुसिन्हा ने कहा, ‘मैंने फिजियो से बात की है और उन्होंने अभी कपूगेदरा के बाहर होने की संभावना नहीं जताई है। उनका उपचार किया जा रहा है। आज सिर्फ पांच या छह खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग की जबकि अन्य खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया। हमें कोई स्थिति बुधवार की दोपहर अभ्यास सत्र के दौरान स्पष्ट हो सकेगी। अगर कपूगेदरा बुधवार को अभ्यास करने नहीं आते तो निश्चित ही वो चौथे वन-डे में नहीं खेलेंगे।’ 

इस बीच श्रीलंका का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और टेस्ट के बाद वो वन-डे सीरीज भी हार चुकी है। पांच मैचों की वन-डे सीरीज में श्रीलंका फिलहाल भारत से 0-3 से पीछे है। श्रीलंका के 2019 वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। श्रीलंका को वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में दो मैच जीतना जरुरी है। ऐसे में उसे सीरीज का चौथा और पांचवां वन-डे अब हर हाल में जीतना होगा। 

गौरतलब है कि तीसरे वन-डे में हारने के बाद श्रीलंका के कप्तान कपूगेदरा ने कहा था, ‘पिछले दो मैचों में हमारी गेंदबाजी में सुधार हुआ है। वहीं हमें बल्लेबाजी में सुधार करना जरुरी है। अगर हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे तो निश्चित ही मैच जीतने में सफल रहेंगे।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com