बिकी भारत की 1983 की वर्ल्ड कप ट्रॉफी, जानें किसने और कितने में खरीदी

क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें अनिश्चितता रहती ही है। वहीं क्रिकेट से जुड़े कुछ किस्से समयसमय पर सामने आते ही रहते हैं जो फैंस को अचंभित कर देते हैं। हालांकि आज हम दुनिया के सबसे पहले आगमेंटेड रियलिटी क्रिकेट एनएफटी प्लेटफार्मक्रिकफ्लिक्स के बारे में बात करने जा रहे हैं। क्रिकफ्लिक्स का प्लेटफार्म शानदार आगाज हुआ है। इसके आगाज के घंटे भर में ही कुल 1,85,00 डॉलर की बिक्री हो गई। भारतीय मुद्रा के हिसाब से ये 1.38 करोड़ रुपये हैं। खास बात ये है कि भारत की जीती हुई पहली विश्व कप ट्रॉफी भी बिक गई है। तो चलिए जानते हैं कि ये कितने रुपये में बिकी है।

बिकी भारत की पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी

बता दें कि क्रिकफ्लिक्स में भारत की जीती हुई पहली विश्व कप ट्रॉफी की रेप्लिका भी बिक गई है। ये करीब 110000 डाॅलर में बिकी। इसे भारतीय मुद्रा में मापा जाए तो भारत की जीती हुई पहली वर्ल्ड कप ट्राफी 82 लाख रुपये की बिकी है। बता दें कि ये ट्रॉफी इंडिया ने 1983 में जीती थी। उस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी कपिल देव ने की थी। इसके अलावा क्रिकफ्लिक्स प्लेटफार्म पर एक और चीज की नीलामी हुई जो श्रीलंका के दिग्गज आफ स्पिनर मुरलीधरन से जुड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाक की घटिया हरकत, फैंस में छिड़ी जंग

ये भी पढ़ें- तो ये हैं दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड, दोनों ने स्टेडियम में ही कर ली सगाई

इतने में बिकी ये आखिरी गेंद

श्रीलंका के शानदार दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट मैच में संन्यास लेने से पहले जो आखिरी गेंद कराई थी, उसकी भी नीलामी हो गई। वो गेंद भी लाखों में बिकी है। हालांकि 1983 में भारत की जीती हुई वर्ल्ड कप ट्रॉफी की रेप्लिका को एहसान मोरावेज नाम के व्यक्ति ने खरीदी है। बता दें कि ये ट्राॅफी चांदी की है और इसमें कई सारे हीरे भी जड़े हैं। खास बात ये है कि चांदी और हीरों के अलावा इसमें कई बहुमूल्य रत्न भी जड़े हुए हैं। वहीं मुरलीधरन की आखिरी कराई गेंद को दाहम आरनगाला नाम के व्यक्ति ने 40 हजार डाॅलर में यानी  की 30 लाख रुपये में खरीदी है। वहीं 1983 विश्व कप में जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक टीशर्ट पर साइन किया था। ये टीशर्ट 5 हजार डाॅलर में बिकी है।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com