लेनोवो ने भारत में अपना नया डुअल कैमरा फोन लेनोवो के8 प्लस लॉन्च कर दिया है। Lenovo K8 Plus के खासियत की बात करें तो इसमें कम कीमत में आपको डुअल कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने शाओमी एमआई ए1 की तरह इसमें स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव दिया है। वहीं कंपनी के8 प्लस के साथ लेनोवो के8 भी लॉन्च किया। तो आइए जानते हैं इन दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत।
12 सितंबर को लॉन्च होगा IOS 11, इसके ये फीचर्स बदल देंगे IPhone इस्तेमाल का तरीका
लेनोवो के8 प्लस की खासियत
इस फोन में स्टॉक एंड्रॉयड के साथ म्यूजिक के लिए अलग से एक बटन दिया गया है जो कि फोन के बांयीं ओर है। वहीं इस बटन को देर तक दबाने से कैमरा, फ्लैशलाइट, एक ऐप या स्क्रीनशॉट को भी कस्टमाइज किया जा सकेगा। वहीं फोन के स्पीकर और हेडफोन ऑडियो को डॉल्बी एटमॉस ऐप से कंट्रोल कर सकेंगे।
लेनोवो के8 प्लस की स्पेसिफिकेशन और कीमत
लेनोवो के8 प्लस में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। फोन में 3GB रैम, 32GB स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में मीडियाटेक का MTK हीलियो P25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, स्टॉक एंड्रॉयड, फिंगरप्रिंट सेंसर है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13MP और दूसरा 5MP का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसके साथ फ्लैश भी मिलेगा। फोन में 4000mAh की बैटरी है।