INDvSL: डिकवेला-रोशन क्रीज पर जमे, टीम इंडिया जीत से 5 विकेट दूर

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया मैच में मजबूत स्थिति में हैं। लंच तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 90 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 261 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 149 रन चाहिए। फिलहाल क्रीच पर निरोशन डिकवेला 27 और रोशन सिल्वा 53 रन बनाकर नाबाद हैं। INDvSL: डिकवेला-रोशन क्रीज पर जमे, टीम इंडिया जीत से 5 विकेट दूरINDvSL: टीम इंडिया से अकेले लोहा ले रहे हैं धनंजय, लगाई तेज फिफ्टी

वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों से अकेले लोहा ले रहे धनंजय डीसिल्वा चोटिल होने के कारण 119 रन बनाकर नाबाद रिटायर्ड हर्ट हुए। 

श्रीलंका को पांचवां झटका कप्तान दिनेश चंडीमल के रूप में लगा। चंडीमल को अश्विन ने अपनी फ्लाइटेंड बॉल पर क्लीन बोल्ड किया। चंडीमल ने 90 गेंदों पर 2 चौको की मदद से 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

पांचवें दिन टीम इंडिया को पहली सफलता एंजलो मैथ्यूज के तौर पर मिला। मैथ्यूज जडेजा की गेंद पर स्लिम में 1 रन बनाकर आउट हुए। स्लिप में रहाणे ने कमाल का कैच पकड़ा।   

इससे पहले चौथे दिन का खेल टीम इंडिया के नाम रहा। श्रीलंका की पहली पारी 373 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 246/5 रन पर घोषित की और श्रीलंका को 410 रन का लक्ष्य दिया।

दूसरी पारी में श्रीलंका को पहला झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सदिरा विक्रमासमीरा के तौर दिया। इसके बाद एक ही ओवर में जडेजा ने पहले करुणारत्ने और फिर नाइट वॉच मैन सुरंगा लकमल का विकेट लेकर टीम की जीत की राह को और आसान बना दिया। भारत को यह मैच जीतने के लिए 6 विकेट की जरूरत है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com