IPL: बेटे को क्रिकेटर बनाने पिता ने छोड़ी सरकारी नौकरी, अब बेटा टीम कप्तान

IPL स्पेशल : बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ दी थी सरकारी नौकरी, अब बेटा है टीम कप्तान #tosnews

इसमें कोई शक नहीं है कि Sanju Samson एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अपने बैटिंग परफॉरमेंस की दम पर ही Sanju Samson को राजस्थान टीम की कमान सौंपी गई है। यूं तो सभी को Sanju में पोटेंशियल दिखाई देता था पर लोगों को उन पर पूरा यकीन तब हुआ जब उन्होंने IPL के 10 वें सीजन में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 63 गेंदों में 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। आज Sanju Samson IPL के इम्पोर्टेन्ट प्लेयर्स में से एक हैं। संजू आज जो कुछ भी हैं उसमे उनके पिता का बहुत अहम रोल है। #tosnews

बेटे के लिए छोड़ दी थी पिता ने सरकारी नौकरी #tosnews

Sanju Samson के पिता विश्वनाथ सैमसन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। तब Sanju दिल्ली की अंडर 13 टीम में सिलेक्शन के लिए ट्राय कर रहे थे। लेकिन किन्ही कारण से संजू का सिलेक्शन नहीं हो पाया था। तब पिता विश्वनाथ ने VRS ले लिया और sanju को अपने शहर तिरुवनंतपुरम वापिस ले गए और वहीं पर उनकी क्रिकेट ट्रेनिंग स्टार्ट करा दी थी। #tosnews

पिता की वजह से विवादों में घिर गए थे sanju #tosnews

पिता के ज्यादा इंटरफेरेंस की वजह से 2016 में sanju Samson विवादों में भी घिर गए थे। दरअसल sanju रणजी मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ होटल में नहीं रुके थे। इस पर केरल की क्रिकेट एसोसिएशन ने संजू के इस बर्ताव पर नाराजगी जताई थी। वहीं Sanju के पिता ने भी KCA के अध्यक्ष टी सी मैथ्यू के साथ अजीब बर्ताव भी कर दिया था जिस वजह से मामला काफी बिगड़ गया था। इस बात पर केरल क्रिकेट संघ ने संजू को मर्यादा में बने रहने की चेतावनी तक दे डाली थी। फिर संजू ने संघ से माफी मांगी थी। साथ ही संघ ने ये कनफर्म किया कि Sanju के साथ उनके पिता कहीं मैदान तक न चले आएं। साथ ही बेटे के क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर पिता के हस्तक्षेप न करने की बात भी संघ ने श्योर की। #tosnews

भारत के लिए खेले हैं 7 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच #tosnews

बता दें कि Sanju Samson टीम इंडिया के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। संजू ने टीम इंडिया के लिए अब तक 7 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेले हैं। वहीं Sanju ने इन टी 20 मैचों में 11.86 की औसत से 83 रन बनाए हैं। इसके साथ ही Sanju Samson ने अब तक 107 आईपीएल मैचों में भी अपना बेहतरीन फार्म दिखाया है। आईपीएल में संजू ने 27.78 की औसत से अब तक 2584 रन बनाए हैं। Sanju का अब तक का बेस्ट स्कोर 102 है। इसके साथ ही Sanju Samson ने आईपीएल मैचों में अब तक 2 शतक व 13 अर्धशतक भी जड़े हैं। #tosnews

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com