IPL में धोनी के साथ खेलने के लिए बेताब है युवा तेज गेंदबाज...

IPL में धोनी के साथ खेलने के लिए बेताब है युवा तेज गेंदबाज…

राजस्थान के मध्यम तेज गेंदबाज दीपक चाहर को उम्मीद है कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक बार फिर धोनी के साथ जुड़ेंगे। 25 वर्षीय गेंदबाज का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है। आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगी।IPL में धोनी के साथ खेलने के लिए बेताब है युवा तेज गेंदबाज...

IPL 2018: 11 साल से खिलाड़ियों की बोली लगवा रहा है ये शख्स…

बता दें कि चाहर उस राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के सदस्य थे, जिसका नेतृत्व एमएस धोनी कर चुके हैं। इस साल धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे। चाहर का घरेलू क्रिकेट में इस साल प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चार मैच खेले और 12 विकेट लेकर राजस्थान को पहली बार फाइनल में पहुंचाया।

धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके चाहर ने कहा, ‘माही से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मैंने न सिर्फ ड्रेसिंग रूम बल्कि उनके साथ कमरा भी शेयर किया है। कोई भी उनके कमरे में आ सकता है। धोनी के रूम का दरवाजा 24 घंटे खुला रहता है।’ 

एमएस की सबसे अच्छी बात यह है कि वह जूनियर्स का खूब ख्याल रखते हैं। वह कभी भी हमारे साथ डिनर टेबल पर बैठने में हिचकिचाते नहीं हैं।’ चाहर ने आगे कहा, ‘धोनी जूनियर्स के साथ घुल-मिल जाते हैं। मैं उनके साथ दोबारा खेलने के लिए बेताब हूं।’ 

चाहर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें भरोसा है कि आईपीएल में कोई फ्रैंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी जरूर दिखाएगी। बकौल चाहर, ‘फ्रैंचाइजी का ध्यान मुश्ताक अली ट्रॉफी पर रहा और मुझे यहां के प्रदर्शन से मदद जरूर मिलेगी।’ 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com