IPL स्पेशल :IPL के 5 सबसे महंगे स्पेल्स, बसील थम्पी ने 4 ओवर में लुटाए थे इतने रन

IPL स्पेशल :IPL के 5 सबसे महंगे स्पेल्स, बसील थम्पी ने 4 ओवर में लुटाए थे रन #tosnews

IPL का स्टेज पूरी तरह से सज चूका है। 9 अप्रैल से शुरू होने वाली दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग में खिलाड़ी अपना-अपना जलवा दिखाने को बेताब हैं। हमेशा से ही सभी टीमों ने अपने अपनी टीम में अच्छे बाॅलर्स को शामिल करने पर जोर दिया है लेकिन IPL में कुछ ऐसे बाॅलर्स भी रहे हैं जिन्होंने इतने महंगे स्पेल्स डालें हैं कि उनके नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड बन गया है। तो चलिए जानते हैं IPL की हिस्ट्री के सबसे महंगे बाॅलिंग स्पेल्स के बारे में। #tosnews

IPL में बसील थम्पी के नाम 70 रन का स्पेल का रिकॉर्ड #tosnews

सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए बसील ने यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। साल 2018 में खेले गए एक मैच के दौरान बैंग्लोर के खिलाफ फेके गए 4 ओवर के स्पेल में 70 रन लूटा दिए थे। बसील ने अपने आखिरी ओवर में 19 रन खर्च करके ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अपने इस स्पेल में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिली थी।

इशांत के नाम है IPL का दूसरा सबसे महंगा स्पेल #tosnews
साल 2013 में सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए इशांत ने चेन्नई के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में 66 रन लूटा दिए थे। अपने पहले ओवर में सिर्फ एक रन देने के बावजूद इशांत ने अपने आखिरी ओवर में 22 रन लुटवा दिए थे। बता दें कि सुरेश रैना ने आखिरी ओवर में 4 चौके और एक छक्का जड़ा था। #tosnews

IPL में मुजीब के नाम सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले विदेशी खिलाडी का रिकॉर्ड #tosnews
अफगानिस्तान के स्टार बॉलर मुजीब उर रेहमान ने पंजाब के लिए खेलते हुए अपने बाॅलिंग स्पेल में 66 रन खर्च कर दिए थे। 2019 आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उनके हमवतन साथी खिलाड़ी मोहम्मद नाबी ने उनके एक ओवर में 26 रन जड़ दिए थे। अपना पूरा कोटा करने के दौरान मुजीब को एक भी सफलता हासिल नहीं हुई थी। #tosnews

उमेश ने लूटा दिए थे 65 रन #tosnews
उमेश वैसे भी भारत के सबसे एक्सपेंसिव बॉलर हैं। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए उमेश ने साल 2013 के आईपीएल मैच में बैंग्लोर के खिलाफ 4 ओवर में 65 रन लुटा दिये थे। विराट और ए बी की जोड़ी ने उमेश की गेंदों को मैदान के चारों कोने में पहुंचा दिया था। #tosnews

संदीप शर्मा ने भी खर्च किए 65 रन #tosnews
वैसे संदीप शर्मा अपनी एक्यूरेसी के लिए जाने जाते हैं पर साल 2014 के आईपीएल मैच के दौरान पंजाब के लिए खेलते हुए संदीप ने अपने 4 ओवर के कोटे में 65 रन दिए थे। हालांकि उन्हें एक सफलता भी हासिल हुई थी। शुरुआत के दो ओवर किफायती डालने के बाद शिखर ने संदीप के एक ओवर में 26 रन जड़ डाले थे। डेथ ओवर में बाॅलिंग करते हुए शर्मा ने अपने एक ओवर में 26 रन फिर लुटा दिए थे। #tosnews

-ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com