शुक्रवार का दिन आईपीएल के इतिहास में काफी यादगार रहा, इस दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड बने तो, वहीं रिकॉर्ड बनते हीं टूटा भी।विराट कोहली ने आईपीएल-10 में वापसी करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट शुक्रवार को अपनी अर्धशतकीय पारी (62 रन) के दौरान आईपीएल में सर्वाधिक रन (4172) बनाने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर आ गए।
बड़ी खबर: पाकिस्तान की वजह से दूसरे साल भी सुल्तान जोहोर कप नहीं खेलेगा भारत
उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा। लेकिन उसी दिन दूसरे मैच में गुजरात लॉयंस के कप्तान रैना ( 4206 रन) ने विराट को फिर पीछे छोड़ दिया। यानी विराट का रिकॉर्ड महज साढ़े पांच घंटे ही टिक पाया।
रैना ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ नाबाद 35 रनों की पारी खेली थी।आपको बता दें कि आईपीएल-10 शुरू होने से पहले विराट कोहली 4110 रन के साथ शीर्ष पर थे। वे आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए। इस दौरान सुरेश रैना ने विराट को पीछे छोड़ा।
लेकिन वापसी करते ही विराट फिर आगे हो गए थे। विराट की वापसी के बाद यह होड़ और भी दिलचस्प हो गई है। अब देखना है कि मौजूदा आईपीएल में कौन किसे कितनी बार पछाड़ता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features