इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक कई ऐसे खिलाड़ी रहें हैं जिनको खरीदने के लिए आईपीएल की टीमों ने पानी की तरह पैसा बहाया है. लेकिन आईपीएल के 10 सीजन हो जाने के बाद भी भारतीय क्रिकेट स्टार युवराज सिहं का एक रिकॉर्ड आईपीएल में आज भी कायम है.
सुकमा हमला: शहीद जवानों के शवों के साथ नक्सली महिलाओं ने की दरिंदगी, देखे पिक…इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे युवराज सिंह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके हैं. जी हां, साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपए में खरीदा था. उससे पहले या बाद में किसी खिलाड़ी को भी इतनी मोटी रकम देकर नहीं खरीदा गया है.
अभी-अभी: योगी का सबसे बड़ा फैसला, अब मात्र दो हजार रुपए में मिलेगा….
उससे पहले भी साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने युवी को 14 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था. आपको बता दें कि दिल्ली की तरफ से खेलते हुए युवराज सिर्फ 248 रन ही बनाए पाए थे और रॉयल चैलेंजर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 376 रन बनाए थे.