IPL 2021: पंत की कप्तानी में तैयार, जाने टीम की ताकत व कमजोरियां

IPL 2021: पंत की कप्तानी में तैयार दिल्ली के दिलेर, जाने टीम की ताकत व कमजोरियां #tosnews

श्रेयस अय्यर के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गयी है। श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट लग गयी थी। हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो दिल्ली की टीम श्रेयस के बिना भी मजबूत है और इस बार वो काम पूरा कर सकते हैं जो पिछले साल अधूरा रह गया था। 2020 में UAE में खेले गए फाइनल मैच में दिल्ली की टीम को मुंबई इंडियंस के अपोजिट हार झेलनी पड़ी थी। तो चलिए जानते है दिल्ली की टीम की इस बार के IPL में क्या ताकतें हैं और क्या कमजोरियां हैं। #tosnews

दमदार है ओपनिंग पेयर #tosnews

दिल्ली के पास शिखर और पृथ्वी जैसे दमदार ओपनिंग बैट्समैन हैं जो शुरुआत से ही विपक्षी टीम के बॉलर पर हमला बोलने की काबिलियत रखते हैं। पिछले सीजन में शिखर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैनों की सूची में दूसरे नंबर पर थे। इस बार भी शिखर इंग्लैंड संग वन डे सीरीज में बेहतरीन लय में दिखे हैं। पृथ्वी की बात की जाए तो इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट काफी अच्छा है। #tosnews

मिडिल आर्डर में मौजदू हैं अनुभवी खिलाड़ी #tosnews

दिल्ली के मिडिल आर्डर की बात की जाये तो इसमें स्टीव स्मिथ ,सैम बिलिंग, अजिंक्य रहाणे और सिमरन हेटमायर जैसे अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं जो किसी भी वक़्त अपने स्ट्राइक रेट को अचानक से बढ़ाने में सक्षम हैं। इसी मिडिल आर्डर में ऋषभ पंत भी शामिल हैं। ऋषभ ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिंगल हैंडली मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। #tosnews

टीम में आलराउंडरों की है भरमार #tosnews

दिल्ली कैपिटल्स के पास मार्कस स्टोइनिस और क्रिस वोक्स जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं जो बॉलिंग के साथ अपनी बैटिंग से टीम को जिताने के काम आ सकते हैं। बता दें कि स्टोइनिस पिछले सीजन में दिल्ली के लिए काफी इम्पॉटेंट खिलाड़ी साबित हुये थे। #tosnews

कागिसो रबाड़ा जैसा डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भी है टीम का हिस्सा #tosnews

दिल्ली के पास कागिसो राबड़ा जैसा डेथ बॉलर स्पेसलिस्ट मौजूद है जो शुरुआत से मैच में विकेट दिलाने की काबिलियत रखता है। उनका साथ देने के लिए उनके ही मूल के खिलाडी अनरिच नोर्त्जे भी टीम में मौजूद हैं। दोनों की जोड़ी का पिछला सीजन भी अच्छा गया था। रबाड़ा पिछले सीजन के हाईएस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इसके अलावा इशांत शर्मा , टॉम कारन और उमेश भी टीम के काम आएंगे। #tosnews

अनुभवी है स्पिन अटैक #tosnews

दिल्ली के पास अश्विन और अमित मिश्रा जैसा अनुभवी और क्वालिटी स्पिनर मौजूद है। #tosnews

कमियां – दिल्ली की टीम में वैसे कोई कमी नहीं है पर पेस बैटरी का कोई बैकअप दिखाई नहीं देता है तो दिल्ली की टीम रबाड़ा के परफॉरमेंस पर काफी निर्भर हो जाती है। उमेश यादव काफी रन लुटाते हैं। #tosnews

टीम – शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स,आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे,कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे, ईशांत शर्मा, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकसान मेरिवाला, आवेश खान,एम सिद्धार्थ। #tosnews

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com