धोनी ने इस पर भी ध्यान दिलाया कि नीलामी में वह भावनाओं से ऊपर उठकर खिलाड़ियों का चयन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमने तीन रिटेंशन किए हैं। एक विकेटकीपर, दो बल्लेबाज। दो बल्लेबाज, जो गेंदबाजी कर सकते हैं। अभी के लिए यह कहना गलत होगा कि हम किस खिलाड़ी को खरीदेंगे। यह सब परिस्थिति पर निर्भर करेगा। हम जब नीलामी के समय टेबल पर बैठेंगे तो अपनी भावनाओं को भी काबू में रखने की कोशिश करेंगे।’ माही ने फैंस के समर्थन और फ्रैंचाइजी के प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने हमेशा टीम का हौसला बढ़ाए रखा।
धोनी ने कहा, ‘चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी का उत्साह दर्शकों के बीच भरपूर है। यहां के फैंस ने मुझे अपना मानकर स्वीकार कर लिया है। मैं बहुत खुश हूं कि सीएसके के फैंस मुझसे इतना प्यार करते हैं। यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे।’ एमएसडी ने कहा कि सीएसके का ध्यान हमेशा से क्रिकेट पर रहा है और उसे यह भरोसा करना होगा कि खिलाड़ी मिले मौके का भरपूर फायदा उठा सके।