IPL10 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा तगड़ा झटका, इस टीम का सलामी बल्लेबाज हुआ बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चिकनपॉक्स के कारण तकरीबन एक सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह इस समय मुंबई में अपने घर में हैं और दिल्ली के पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे।दिल्ली डेयरडेविल्स

डेयरडेविल्स के डी कॉक व ड्यूमिनी पहले ही हो चुके हैं बाहर

श्रेयस आठ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और 11 अप्रैल को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ होने वाल मैच में नहीं खेलेंगे। श्रेयस का बाहर होना डेयरडेविल्स के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और ज्यां पॉल ड्यूमिनी पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

इन दोनों के अलावा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी आईपीएल के शुरुआती दौर में टीम के साथ नहीं होंगे। वह इस समय मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं। अय्यर को हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में चोटिल कप्तान विराट कोहली के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में चुना गया था। वह डेयरडेविल्स के साथ आईपीएल के दो संस्करणों से हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com