IPL परफॉर्मेंस नहीं बाॅलिंग स्टाइल से बटोरी सुर्खियां इन खिलाडियों ने


          IPL हमेशा से ही दुनिया भर को नए टैलेंट से रुबरू कराते आया है। IPL के इतिहास में यूं तो कई बॉलर आए और चले गए पर कई अपनी परफॉर्मेंस की वजह से आज भी क्रिकेट फैंस को याद रहते हैं। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जो अपनी बाॅलिंग परफॉर्मेंस से ज्यादा अपनी बाॅलिंग करने के तरीकों के लिए याद किए जाते हैं। डिफ्ररेंट तरीके से बाॅलिंग कराने वाले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी Jasprit Bumrah भी इस लिस्ट में शामिल हैं। तो चलिए जानते है ऐसे ही अजीबो गरीब एक्शन की वजह से IPL में चर्चा बटोरने वाले प्लेयर्स के बारे में।

         Shivil Koushik दूसरे Paul Adams के नाम से हुए थे मशहूर 
ऐसा भला कौन cricket फैन होगा जिसे Shivil Koushik नाम का खिलाड़ी याद नहीं होगा। गुजरात लायंस के लिए साल 2017 में अपना डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज को उनके गेंदबाजी एक्शन की वजह से आज भी याद किया जाता है। जब Shivil को खेलते देखा गया तो सोशल मीडिया में साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाज Paul Adams से तुलना की जाने लगी। बता दें Paul Adams एक चाइनामैन बॉलर थे और उन्होंने अपने बाॅलिंग स्टाइल से कई दिग्गज खिलाड़ियों को आउट भी किया था। फ्रॉग स्टाइल बाॅलिंग के जरिए ये मशहूर बॉलर ने 10 IPL मैचों में हिस्सा ले चुका है जिसमें उन्होंने विकेट अपने नाम भी किया है। #tosnews

ये भी पढ़ें : IPL के वो खिलाड़ी जिनके नाम सबसे जादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है

Shane Warne का दिलचप्स था एक्शन #tosnews

राजस्थान के कोच डैरेन ने इन्हें एक लोकल टूर्नामेंट में खेलते देखा था। राजस्थान के कप्तान शेन वार्न इनके बाॅलिंग एक्शन से इतना प्रभावित हुए थे कि बिना इंटरनैशनल या डोमेस्टिक क्रिकेट खेले ही उन्हें 2009 के IPL में डेब्यू करा दिया गया था । कामरान ने अपने डेब्यू सीजन में विकेट्स अपने नाम भी किए थे। कामरान ipl का पहला सुपर ओवर डालने वाले गेंदबाज भी है। हालांकि बाॅलिंग एक्शन संदिग्ध होने की वजह से उन्हें अपना बाॅलिंग एक्शन बदलना पड़ा जिस वजह से वह अपना फॉर्म जारी नहीं रख पाए। आखिरी बार उन्हें साल 2013 में पुणे की टीम की तरफ से खेलते देखा गया था। #tosnews

पाकिस्तान के Sohail Tanvir भी ऑर्थोडॉक्स एक्शन के लिए आए थे चर्चा में #tosnews

पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बाॅलिंग एक्शन वाले खिलाड़ी ने IPL के पहले संस्करण में खूब चर्चा बटोरी थी। राजस्थान की तरफ से खेलते हुए तनवीर ने 11 मैचों में 22 विकेट अपने नाम करके टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। sohail, IPL के पहले पर्पल कैप हासिल करने वाले खिलाड़ी भी बने। दलहसल का राइट पैर लेफ्ट पेअर के पहले आ जाने से पता ही चल पाता था कि हाथ से बॉल कब निकल जाती थी। इसी वजह से बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में खासी दिक़्क़त होती थी। #tosnews

Lasith Malinga और Jasprit Bumrah की jodi भी है शामिल #tosnews

श्रीलंका के तेज गेंदबाज Lasith Malinga अपने स्लिंग आर्म बाॅलिंग एक्शन के लिए काफी मशहूर रहे हैं। IPL के साथसाथ पूरी दुनिया में उनके एक्शन की वजह से उनकी खूब चर्चा रही है। अपने एक्शन की वजह से ही मलिंगा को Slinga Malinga नाम से पुकारा जाता है। इसके अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Jaspreet Bumrah को सबसे पहले IPL में देखा था। तब उनके एक्शन को लेकर कई तरह की बाते भी हुई थी। #tosnews

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com