अकसर सोशल मीडिया पर जब सेलेब्स की बात होती है तो न सिर्फ उनके काम बल्कि उनके निजी जीवन के बारे में भी चर्चाएं होती ही रहती हैं।वहीं सोशल मीडिया की वजह से अब सेलेब्स की जिंदगी निजी नहीं रह गई है। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के बच्चों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है। वे तस्वीर में कुछ खास करते हुए दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर उनके बच्चे ऐसा क्या कर रहे थे कि उनकी तस्वीर वायरल हो गई।
इरफान पठान ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
कुछ समय पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर व आलराउंडर इरफान पठान ने अपने बच्चों की एक प्यारी सी फोटो ट्विटर पर अपने फैंस से साझा की है। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वे अपने बच्चों के साथ खड़े हैं और इसके साथ ही वे सावधान की मुद्रा में हैं। वे राष्ट्रगान के बजने पर ऐसा करते हैं व उनके बच्चे भी ऐसा करते हैं। इस तरह से उनके बच्चों में और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना को साफ देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ओलंपिक में हारी जरूर पर उनके योगदान को याद करेंगी पीढ़ियां
ये भी पढ़ें- बेटी इतनी बड़ी आर्चर फिर भी पिता क्यों चला रहे ऑटो , जानें वजह
राष्ट्रगान पर तीनों बच्चों सावधान मुद्रा में खड़े रहे
National anthem 🇮🇳 #learning pic.twitter.com/cnneootCQX
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 25, 2021
खास बात ये है कि ये तस्वीर इरफान पठान ने रविवार को शेयर की थी। मालूम हो कि इसी दिन श्रीलंका व भारत के बीच श्रीलंका में ही तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हुआ था। इरफान पठान ने ये फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘राष्ट्रगान सीख रहे हैं बच्चे।’ बता दें कि तस्वीर में उनके तीनों बच्चे टीवी पर मैच शुरू होने के पहले राष्ट्रगान आने पर ऐसा करते दिख रहे हैं। इस बात को लेकर इरफान पठान जैसे पिता की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। वहीं उनके तीनों बच्चों के संस्कार को लेकर भी लोग उनके परिवार की काफी तारीफ कर रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार को लेकर पठान ने कही ये बात
इसके साथ ही कुछ समय पहले इरफान पठान ने श्रीलंका दौरे पर गए भुवनेश्वर कुमार को लेकर भी एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भुवनेश्वर कुमार काफी तेज गेंदबाजी कराते हैं। हालांकि आखिरी ओवर में वे बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान भी कर देते हैं।
ऋषभ वर्मा