बेटी इतनी बड़ी आर्चर फिर भी पिता क्यों चला रहे ऑटो , जानें वजह

विश्व की नंबर वन आर्चर दीपिका कुमारी इस वक्त ओलंपिक में मेडल जीतने की तैयारी कर रही हैं। वहीं इस वक्त उनके परिवार की आर्थिक हालत कुछ ठीक नहीं है। हालांकि एक ओर देश उनसे ओलंपिक में पदक लाने की उम्मीद कर रहा है। दरअसल वो ओलंपिक में तीरंदाजी कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुकी हैं। वहीं उनके पिता को घरपरिवार के लिए टेंपो चलाना पड़ रहा है। चलिए जानते हैं बेटी इतने ऊंचे मुकाम पर है तो पिता को टेंपो क्यों चलानी पड़ रही है।

मांबाप को दीपिका पर है गर्व

रांची के झारखंड के एक छोटे से गांव की रहने वाली दीपिका ने देश को दुनिया का नंबर वन आर्चर बन कर गौरवान्वित किया है। वे ओलंपिक में सिंगलस मुकाबले में उतरी थीं और उन्होंने क्वार्टरफाइनल में जगह भी बना ली है। इस उपलब्धि के लिए दीपिका के मातापिता उन पर गर्व महसूस करते हैं। इसी बीच उनके पिता अपनी भावुकता रोक नहीं पाए और संघर्ष की कहानी बयां करने लगे।

ये भी पढ़ें- इस मामले में पृथ्वी शॉ ने की धोनी की बराबरी, जान कर आ जाएगी शर्म

ये भी पढ़ें- इन 3 भाई-बहनों ने इस खेल में पाकिस्तान को दी मात, जीते गोल्ड मेडल

इस वजह से आज भी चला रहे हैं टेंपो

दीपिका के पिता शिवनारायण पहले भी टेंपो चलाते थे और अब भी वे वही काम करते हैं। इसी तरह वे अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं। उनके पिता ने अपने बयान में भावुक होकर कहा है, ‘कोई भी काम छोटा नहीं होता है। भले ही मेरी बेटी ने देश का नाम रोशन किया हो और कामयाबी के शिखर पर पहुंच गई हो पर टेंपो चलाने के मेरे काम ने मेरा साथ तब भी दिया था। इसलिए मैं अपना पेशा कभी नहीं छोड़ूंगा। खास बात ये है कि मेरे बच्चे मुझे टेंपो चलाने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं।’

दीपिका की मां को है बेटीदामाद से गोल्ड की उम्मीद

वहीं दीपिका की मां भी बेटी की कामयाबी पर भावुक हो गईं और कहने लगीं, ‘हमें अपनी बेटी व दामाद दोनों बच्चों पर बहुत गर्व है। दोनों ही अपनीअपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि देश के लिए मेडल ला सकें। मुझे अपने दोनों बच्चों से पूरी उम्मीद है कि वे इस बार गोल्ड मेडल लेकर ही लौटेंगे।’

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com