जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के तेंतरेपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एक आतंकी ढेर हो गया है। एनकाउंटर अभी जारी है।तेजस्वी ने सुशील मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चला रहे हैं कालेधन को सफेद करने का धंधा
कुलगाम के तेंतरेपोरा में मुठभेड़ के दौरान मारा गया लश्कर आतंकी ईश्फाक पादर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में शामिल था।
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के तांतरेपोरा में लश्कर के आतंकवादी के मारे जाने के बाद शोपियां और कुलगाम जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।
एसएसपी कुलगाम ने बताया कि, 1-2 आतंकवादियों के घिरे होने की जानकारी है। एनकाउंटर के दौरान ईश्फाक पादर नाम का एक स्थानीय आतंकी मारा गया है। 62 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस आतंकियों से मुठभेड़ में जुटे हैं।
सटीक जानकारी मिलने पर एसओजी कुलगाम और सेना के 62 राष्ट्रीय राइफल्स ने कुलगाम के तंतरेपोरा इलाके में बेहीबाग में घेराबंदी की। जिसके बाद गोलीबारी में एक आतंकवादी ढेर हो गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए आतंकवादी की पहचान माचिवा, कुलगाम के ईश्फाक पादर (एलईटी) के रूप में हुई है। वह प्रथम श्रेणी आतंकवादी का था।
पंथाचौक में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले में 1 पुलिसकर्मी शहीद
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकी हमला रात करीब 8 बजे हुआ था, जब कि आतंकियों द्वारा बीएसएफ के कैंप के पास एक पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई। इस हमले में घायल 4 पुलिसकर्मियों को अस्पताल में दाखिल किया गया है जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।