रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग आज मुंबई में हुई जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सबसे सस्ता 4जी फोन लॉन्च किया। जियो के सभी यूजर्स को फोन फ्री में मिलेगा, जबकि 3 साल के लिए 1,500 रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा होंगे। तीन साल बाद पूरा पैसा वापस होगा।अभी अभी: राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के दुसरे ही दिन, कोविंद को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, BJP के भी उड़े होश…
इस फोन के साथ लाइफटाइम फ्री कॉलिंग, 153 रुपये में अनलिमिडेट डाटा, मैसेज मिलेगा। फोन में खास फीचर वॉयस कमांड है जिसकी मदद से बोलकर कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा बोलकर गाने भी सुने जा सकते हैं।
अपनी स्पीच के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जियो के ग्राहक 125 करोड़ जीबी डाटा हर महीने यूज करते हैं। इस मामले में हमने चीन को भी पीछे छोड़ा है। रोज जियो से 250 करोड़ मिनट फ्री कॉलिंग होती है। अगने 9 महीने में देश के 90 फीसदी आबादी पर जियो की धाक होगी। भारत में 78 करोड़ मोबाइल फोन हैं। इनमें से 50 करोड़ फीचर फोन हैं। दुनिया का सबसे बड़ा फ्री टू पेड माइग्रेशन है। इस समय जियो के पास 100 मिलियन से ज्यादा पेड ग्राहक हैं। 6 महीने में भारत में डाटा यूज की सीमा 20 करोड़ जीबी से 120 करोड़ जीबी पहुंच गई है। जियो को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।’
बड़ी खबर: नए धमाकेदार ऑफर्स के साथ आज JIO कर सकता है ये बड़े ऐलान….